Loksabha Election 2024: 49 सीटों पर 695 उम्मीदवार
Loksabha Election 2024 के पांचवें दौर का चुनाव प्रचार आज 18 मई को थम जाएगा। इस चरण के लिए मतदान 20 मई को है। इस चरण में 8 राज्य और केंद्र शासित प्रदेश की 49 सीटों के लिए वोटिंग होगी।
Read More: अखिलेश यादव ने साध्वी निरंजन ज्योति को कहा खटारा इंजन
इस चरण में कई हाई प्रोफाइल उम्मीदवारों की किस्मत दांव पर है उनमें रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला समेत कई नेता शामिल हैं।
इस चरण में कुल 695 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। पांचवें चरण के लिए एक संसदीय क्षेत्र में चुनाव लड़ऩे वाले उम्मीदवारों की औसत संख्या 14 है।
Loksabha Election 2024 पांचवें चरण की चर्चित सीटें
इस चरण में हई प्रोफाइल सीटों की बात करें तो राहुल गांधी उत्तर प्रदेश की रायबरेली लोकसभा सीट है। ये प्रदेश की इकलौती सीट है जहां 2019 में कांग्रेस को जीत मिली थी। तब सोनिया गांधी यहां से जीतकर लोकसभा पहुंची थीं। सोनिया अब राज्यसभा सांसद हैं। भाजपा के दिनेश प्रताप सिंह प्रत्याशी है। एमएलसी दिनेश प्रताप फिलहाल योगी सरकार में मंत्री हैं। 2019 में भी सोनिया गांधी के सामने दिनेश प्रताप ने चुनाव लड़ा था
Read More: रामचरितमानस बनी विश्व धरोहर, UNESCO ने दी मान्यता
दूसरी बड़ी सीट उत्तर प्रदेश की लखनऊ लोकसभा सीट है इससे राजनाथ सिंह चुनाव लड़ रहे हैं। उनके सामने सपा ने रविदास मेहरोत्रा को उम्मीदवार बनाया है। पूर्व मंत्री मेहरोत्रा फिलहाल लखनऊ मध्य विधानसभा सीट से विधायक हैं। वही बसपा ने लखनऊ में सरवर मलिक को प्रत्याशी बनाया है। 2019 लोकसभा चुनाव में सीट पर राजनाथ सिंह ने ही जीत दर्ज की थी।
तीसरी हाई प्रोफाइल सीट अमेठी है यहां से मौजूदा सांसद स्मृति ईरानी एक बार फिर मैदान में हैं। उनके सामने कांग्रेस ने गांधी परिवार के करीबी केएल शर्मा को उतारा है। बसपा ने यहां नन्हे सिंह चौहान को अपना उम्मीदवार बनाया है।
Loksabha Election 2024: बिहार की हाजीपुर लोकसभा सीट से चिराग पासवान मैदान में हैं। यहां से एनडीए की तरफ से लोजपा (आर) के चिराग पसवान चुनाव लड़ रहे हैं। राजद ने हाजीपुर सीट पर शिवचंद्र राम को टिकट दिया है। पूर्व मंत्री और विधायक शिवचंद्र रहे हैं। 2019 के लोकसभा चुनाव में लोजपा से पशुपति पारस ने जीत दर्ज की थी।
कश्मीर की बारामुला सीट भी होट सीट में शुमार है। यहां से पूर्व सीएम उमर अब्दुल्ला चुनाव सड़ रहे हैं। उमर के सामने पीडीपी से फैयाज अहमद हैं। 2019 में यह सीट नेशनल कॉन्फ्रेंस के अकबर लोन ने जीती थी।
Must Watch: आपके सितारों की रहस्यमयी बातें जानें