Swati Maliwal: आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल का मामला धीरे-धीरे तूल पकड़ता जा रहा है। उनके साथ हुई मारपीट को लेकर कई खुलासे होने लगे हैं। अब इस मामले में एक वीडियो सामने आया है। वीडियो 13 मई को स्वाति मालीवाला के साथ दिल्ली सीएम हाउस में हुई मारपीट से जुड़ा है।
Contents
Swati Maliwal: क्या है वीडियो में
जो वीडियो वायरल हुआ उसमें दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल के घर के ड्राइंग रूम में स्वाति मालीवाल सोफे पर बैठी हुई हैं। इस दौरान सिक्योरिटी के लोग उनसे बाहर चलने को कह रहे हैं। और स्वाति वहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों से कह रही है, कि जब तक पुलिस नहीं आ जाती है, तब तक मैं कहीं नहीं जाने वाली।इस पर सिक्योरिटी ने कही की आपने पुलिस को कॉल भी किया है, तो वह बाहर ही गेट पर आएगी। उसे अंदर नहीं आने दिया जाएगा।
स्वाति ने दी धमकी
Swati Maliwal: वीडियो सामने आने के बाद तरह-तरह के सवाल खड़े हो रहे है। क्योंकि वीडियो में स्वाति सिक्योरिटी को धमकी दे रही है, कि वो उनकी नौकरी खा जाएगी। साथ ही वो विभव कुमार के लिए गलत शब्द भी यूज कर रही है, हालांकि वीडियो में कितनी सच्चाई है, ये कह पाना मुश्किल है।
स्वाति को बेरहमी से मारा ?
Swati Maliwal: स्वाति ने अपनी पुलिस की शिकायत में कहा है कि वे 13 मई को सीएम घर गईं थीं। वे सीएम से मुलाकात के इंतजार में डॉइंग रूम में बैठी थीं। स्वाति के मुताबिक, सीएम उनसे मिलने वाले थे, लेकिन तभी केजरीवाल के PA विभव कुमार कमरे में घुस आए, और चीखना शुरू कर दिया और गाली भी दी। उन्होंने कहा, ‘तू कैसे हमारी बात नहीं मानेगी?
Swati Maliwal: स्वाति का कहना है कि इससे पहले कि वो कुछ कर पाती, विभव ने हमला कर दिया। ‘उन्होंने मुझे थप्पड़ मारने शुरू कर दिए। मुझे कम से कम 7-8 बार थप्पड़ मारे। मैं लगातार मदद के लिए चिल्ला रही था। वे मुझ पर झपटे और मुझे बेरहमी से घसीटा। FIR के मुताबिक स्वाति ने कहा है कि विभव ने उनकी छाती, पेट और पेल्विस एरिया में लात मारी। स्वाति ने आगे लिखा- ‘मैंने 112 नंबर पर कॉल करके घटना की सूचना दी’। बाद में भी बिभव ने उन्हें धमकी दी और कहा कि तुम कुछ नहीं बिगाड़ पाओगी।