‘Sunny Sanskari Ki Tulsi Kumari’ Release: बॉलीवुड के मशहूर एक्टर वरुण धवन और फेमस एक्ट्रेस जान्हवी कपूर की मोस्ट अवटेड फिल्म ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ की फिल्म आज 2 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। चलिए जानते हैं कैसी है फिल्म और दर्शको के रिव्यू के बारें में…
Read More: Tere Ishk Mein Teaser: धनुष और कृति की इंटेंस लव स्टोरी ने जीता फैंस का दिल…

कैसी है कहानी?
शशांक खैतान के डायरेक्शन में बनी यह फिल्म की कहानी वरुण धवन के किरदार सनी के इर्द-गिर्द घूमती है। सनी अपनी प्रेमिका अनन्या (सान्या मल्होत्रा) को बहुत चाहता है, लेकिन जब वो उसके सामने शादी का प्रापोजल लेकर जाता है तो वो प्रापोजल रिजेक्ट कर देती है। इसी बीच तुलसी का प्रेमी विक्रम (रोहित सराफ) भी उसे रिजेक्ट कर देता हैं।




अब सनी की एक्स अनन्या और तुलसी का एक्स विक्रम अब एक-दूसरे से शादी करने वाले हैं। खोए हुए प्यार को वापस पाने के लिए सनी और तुलसी मिलकर नकली प्यार का प्लान बनाते हैं।

झूठा रोमांस, नकली इमोशन और हल्के-फुल्के मजाक के बीच सनी और तुलसी के अंदर असली फिलींग्स जागने लगती हैं, प्यार के पाने की लड़ाई में एक -दूसरे के प्यार में पड़ जाते हैं, जिससे कहानी उलझ जाती है।




फिल्म में कैसी है एक्टिंग?
वरुण धवन अपनी एनर्जी और चार्म से सनी को जीवंत बनाते हैं, लेकिन कई जगह पुराने किरदारों का रीमिक्स जैसा लगता है।
जान्हवी कपूर सुंदर और उत्साही हैं, लेकिन उनके एक्सप्रेशन बार-बार दोहराए गए लगते हैं।

सान्या मल्होत्रा आकर्षक हैं और रोहित सराफ संतुलित किरदार निभाते हैं। मनीष पॉल का मजाक कभी-कभी हिट है, लेकिन कई जगह सेम ही लगने लगता है।
बाकी सहायक कलाकार जैसे अक्षय ओबेरॉय फिल्म में रंग भरते हैं, लेकिन ज्यादातर बैकग्राउंड में ही रहते हैं।

कैसा है फिल्म का डायरेक्सन…
शशांक खेतान ने फिल्म के सेट और लुक पर खास ध्यान दिया है। शादी-ब्याह के सीन सुंदर हैं, लेकिन कहानी में नया ट्विस्ट नहीं है। कई जगह यह फिल्म उनकी पिछली फिल्मों ‘हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया’ और ‘बद्रीनाथ की दुल्हनिया’ जैसी लगती है। पेस धीमी है और कुछ सीन खींचे हुए हैं।
संगीत
फिल्म का संगीत तनिष्क बागची, ए.पी.एस, सचेत-परंपरा, गुरु रंधावा, रॉनी अजनाली और गिल मच्छरै ने दिया है। प्रमुख गाने ‘बिजुरिया’ और ‘पनवाड़ी’ यादगार हैं, जबकि बाकी गाने कहानी में फिट होने के बावजूद ज्यादा असर नहीं छोड़ते।
फिल्म में किरदार…
वरुण धवन – सनी
जान्हवी कपूर – तुलसी
सान्या मल्होत्रा – अनन्या
रोहित सराफ – विक्रम
मनीष पॉल – कूकू
अक्षय ओबेरॉय – सहायक भूमिका
कमान जौहर का कैमियो भी फिल्म में है।
संगीत – तनिष्क बागची, सचेत-परंपरा, गुरु रंधावा सहित अन्य
लिरिक्स – मनोज मुंतशिर, तनिष्क बागची, सोनू निगम, गुरु रंधावा
दर्शकों ने एक्स पर दिए रिव्यू….
@shreyaghoshal sing another song in #SunnySanskariKiTulsiKumari 🔥💖 pic.twitter.com/K3wOepZuxQ
— Shreya Ghoshal.S. Sabarinathan (@SabariShreya12) October 2, 2025
#SunnySanskariKiTulsiKumari
The entire cast deserves high praise @Varun_dvn & @Janhviworlds share
incredible, sparkling chemistry that lights up the screen. Their comedic timing and emotional scenes are executed flawlessly . What a brilliant movie!#ssktk is a pure cinematic… pic.twitter.com/jK9kq5XTsr— Love.prem98 (@LPrem98) October 1, 2025
Finally #SunnySanskariKiTulsiKumari #Kantara got positive reviews from the audience 🤞🤘🤘🤘🤘 good to see this
— Rahul Madan (@RMadan23674) October 2, 2025
#SunnySanskariKiTulsiKumari: first half: super comedy 👌@Varun_dvn :is back 💯💥#JhanviKapoor : Good 👍
Comedy punch 👌💯
entertainment🔥
— MOVIE REVIEW (@FReview2378) October 2, 2025
