Sunil Pal Comment On Aryan Series: आर्यन खान की डायरेक्टोरियल सीरिज “बैड्स ऑफ बॉलीवुड” लगातार चर्चा में बनी हुई है। शो के कंटेंट और विवादित सीन के चलते सीरीज को काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है। समीर वानखेड़े के बाद अब इस पर कॉमेडियन सुनील पाल ने अपनी प्रतिक्रिया दी है और कहा कि आर्यन ने उसी बॉलीवुड इंडस्ट्री की छवि बिगाड़ी है, जिसने उनके पिता शाहरुख खान को सुपरस्टार बनाया।
Read More: The Bads of Bollywood Controversy: समीर वानखेड़े ने आर्यन खान पर मानहानि का मुकदमा दायर!
सुनील पाल ने दिया आर्यन खान के शो की की आलोचना…
“शो को लेकर जो एक बात सुनने में आई, उससे मुझे दुख हुआ, जिसके मैं खिलाफ हूं। मुझे लगा कि इतने बड़े बाप का बेटा (आर्यन खान) है। इतना अच्छा मौका था, कुछ नया करने का मौका मिला था उनको। लेकिन उन्होंने भी ट्रेंड में घुस कर गाली गलौज को बहुत प्रमोट किया।”
“मेरी फिल्म आई ‘गाली गलौज’ जो यूट्यूब पर है। ये मैंने इसीलिए बनाई है कि गाली गलौज मुझे पसंद नहीं। मुझे आर्ट फॉर्म में गाली गलौज पसंद नहीं।”

उन्होंने आगे कहा-
“कोई झगड़ा कर रहा है, भाई-भाई के झगड़े में भी लोग गाली देते हैं या मोहल्ले के झगड़े में औरतें गाली देती हैं, वो चलता है। समाज में गालियां है इसमें कोई बात नहीं। स्टेज पर अलाउड नहीं है, टीवी पर अलाउड नहीं है, फिल्मों में भी बहुत हद तक अलाउड नहीं था लेकिन अब पता नहीं क्या हो गया।”
“देखिए क्या होता है हम आप अगर अपनी बुराई को जस्टिफाई करने आ जाएं तो कसाब भी बोलता था कि मैं गुनहगार नहीं हूं। मेरा कहने का मतलब यह है कि शराब पीना अलाउड है। लेकिन फिर भी शराब पीने को सामाजिक तो नहीं कहा जा सकता। हर शब्द के बहुत सारे ऑप्शंस हैं आपके पास। आप यह क्यों कहते हैं कि भैया गाली गलौज चलता है। चलो मान लिया चलता है लेकिन आप फिर एक तबके के लिए सोच रहे हैं तो बाकी का जो तबका सोच रहा है कि शाहरुख का बेटा आएगा या फलां का कोई बंदा आएगा या कुछ ऐसा आएगा वो कुछ ऐसा करेगा, उनका तो आपने अपमान किया ना।”
‘जिस बॉलीवुड ने बाप को स्टार बनाया उसी की बुराई’ – सुनील
“जिस बॉलीवुड ने आपके पिता को इतना बड़ा सुपरस्टार बनाया आज उस बॉलीवुड की बुराई आप इस तरह से कर रहे हो कि उसमें गाली गलौज परोस रहे हो, उसमें बुराई परोस रहे हो, उस बॉलीवुड की वजह से शाहरुख खान है।”
आर्यन पर तंज कसते हुए सुनील पाल – ‘बॉलीवुड आपके बाप का है..’
‘इसका मतलब यह है कि आपको बैसाखी की जरूरत पड़ी, गाली-गलौज या जिसे कहें कि ये सफलता के कुछ मसाले हैं। आपने लिया ना, आपने नया क्या किया? मौके तो आपके पास थे। आप आर्यन खान दी आर्यन खान शाहरुख खान साहब के बेटे हैं। गंदे शब्दों में कहूं तो बॉलीवुड आपके बाप का है। उसके बाद आपने क्या किया? वही किया जो नॉर्मल बेचारे लोग करते हैं। उल्लू एप्प पर जो ये सब गंदे-गंदे कंटेंट लाते हैं, उनकी मजबूरी है।’
सीरिज देख समीर वानखेड़े ने लगाएं थे आरोप….
समीर वानखेड़े ने दावा किया है कि सीरीज में उनके किरदार को गलत तरिके से दिखाया गया है। जो कि झूठा, पक्षपाती और मानहानिकारक तरीके से किया गया है। उनका कहना है कि शो में ड्रग इनफोरमेंट एजेंसी और अधिकारियों की छवि खराब की गई है, जिससे जनता का कानून व्यावस्था और एजेंसियों पर विश्वास कम हो सकता है।

सीरीज के एक दृश्य में एक ड्रग इनफोरमेंट अधिकारी, जो समीर से मिलता – जुलता है, क्रूज पार्टी पर छापा मारने जाता है, उनका आरोप है कि यह दृश्य 2021 के क्रूज छापे की नकल है और जानबूझकर पक्षपातपूर्ण तरीके से पेश किया गया है।
राष्ट्रीय सम्मान का मामला…
समीर ने सीरीज में एक दृश्य की ओर भी ध्यान दिलाया, जिसमें एक पात्र ‘सत्यमेव जयते’ कहता है और तुरंत अश्लील इशारा करता है। उनका दावा है कि यह राष्ट्रीय चिह्न और सम्मान का अपमान है, जो 1971 के राष्ट्रीय सम्मान के अपमान निवारण अधिनियम का उल्लंघन करता है।
कानूनी उल्लंघन और क्षतिपूर्ति की थी मांग…
वानखेड़े ने याचिका में कहा है कि शो Information Technology Act और भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं का उल्लंघन करता है। उन्होंने कोर्ट से 2 करोड़ रुपये की कंपनसेशन की मांग की है, जिसे वे टाटा मेमोरियल कैंसर अस्पताल में कैंसर रोगियों के इलाज के लिए दान करने का प्रस्ताव रखते हैं।

2021 का क्रूज विवाद…
समीर वानखेड़े और आर्यन खान का विवाद अक्टूबर 2021 में शुरू हुआ था। उस समय एनसीबी ने मुंबई के पास एक क्रूज जहाज पर छापा मारा था, जिसमें कुछ लोगों के पास नशीले पदार्थ पाए गए थे। आर्यन खान और अन्य को एनडीपीएस अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया गया।
25 दिन जेल में रहने के बाद 28 अक्टूबर, 2021 को बॉम्बे हाई कोर्ट ने आर्यन को जमानत दी।
इसके बाद उनके खिलाफ आरोप वापस लिए गए और NDPS कोर्ट ने उनका पासपोर्ट भी वापस कर दिया।
आर्यन खान पर नई कानूनी चुनौती…
हालांकि यह मामला अभी मुंबई हाई कोर्ट और मुंबई की विशेष एनडीपीएस कोर्ट में लंबित है, लेकिन इस याचिका से आर्यन और उनके परिवार के सामने नई कानूनी चुनौती खड़ी हो गई है।
