Suniel Shetty Reveals: बॉलीवुड के फेमस अभिनेता सुनील सेट्टी की बेटी और क्रिकेटर केएल राहुल की पत्नी अथिया शेट्टी अब फिल्मों में काम नहीं करेंगी। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान सुनील शेट्टी ने इस बात का खुलासा करते हुए बताया कि अथिया अब फिल्मों में काम नहीं करना चाहतीं और उन्होंने इंडस्ट्री से दूरी बना ली है।
Read More: KL Rahul Athiya Parents: केएल राहुल और अथिया शेट्टी बने पैरेंट्स..
“बाबा, मैं फिल्में नहीं करना चाहती” – अथिया
एक इंटरव्यू में, सुनील कहते हैं- ‘उसने एक दिन मुझसे कहा, बाबा, मैं फिल्में नहीं करना चाहती और वह बस चली गई।’ मैं उसे इस बात के लिए सलाम करता हूं कि उसने कहा उसे फिल्मों में कोई दिलचस्पी नहीं है। फिल्म मोतीचूर के बाद, उसके सामने बहुत अच्छे प्रोजेक्ट आए लेकिन वो नहीं करना चाहती थी।’
अब अथिया निभा रही हैं जिंदगी का सबसे अहम किरदार…
सुनील शेट्टी ने यह भी बताया कि अथिया अब अपनी ज़िंदगी की सबसे महत्वपूर्ण भूमिका, यानी एक मां बनने पर फोकस कर रही हैं। “वो आज अपनी लाइफ की सबसे बड़ी और खूबसूरत फिल्म में है – और वो है मां बनने का रोल। उसे ये किरदार बहुत पसंद है।”

प्रोफेशन से पर्सनल लाइफ की ओर शिफ्ट…
‘मोतीचूर’ के बाद अथिया शेट्टी ने लंबे समय तक फिल्मों से दूरी बनाई रखी। हालांकि वो सोशल मीडिया और फैशन इवेंट्स में अक्सर नजर आती रहीं। उनकी पर्सनल लाइफ भी चर्चा में बनी रही, खासकर क्रिकेटर केएल राहुल के साथ उनके रिश्ते और फिर शादी को लेकर।
अथिया और राहुल की शादी एक प्राइवेट सेरेमनी में हुई थी, जिसमें परिवार और करीबी दोस्त ही शामिल हुए थे। शादी के बाद अथिया ने फिल्मों से पूरी तरह ब्रेक ले लिया।
केएल राहुल और अथिया शेट्टी ने 2023 में की थी शादी..
केएल राहुल और आथिया शेट्टी ने कई सालों तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद 23 जनवरी 2023 को शादी रचाई थी। शादी समारोह सुनील शेट्टी के खंडाला में स्थित फार्म हाउस पर हुआ था।

मार्च में पैरेंट्स बने आथिया और केएल…
24 मार्च सोमवार को अथिया ने बेटी को जन्म दिया इसके साथ ही शादी के 2 साल बाद कपल पैरेंट्स बन गए। दोनों ने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम में एक पोस्ट शेयर करते हुए पैरेंट्स बनने की जानकारी दी।
करियर की शुरुआत और फिल्मों का सफर…
अथिया शेट्टी ने बॉलीवुड में कदम रखा था साल 2015 में फिल्म ‘हीरो’ से, जिसे सलमान खान ने प्रोड्यूस किया था और निर्देशन किया था निखिल आडवाणी ने। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर औसत रही लेकिन अथिया को नए चेहरे के तौर पर पहचान मिली।

इसके बाद वह 2017 में अनीस बज्मी की ‘मुबारकां’ में नजर आईं, जिसमें उनके साथ अनिल कपूर, अर्जुन कपूर और इलियाना डिक्रूज थे। फिल्म को मिक्स रिस्पॉन्स मिला लेकिन अथिया की परफॉर्मेंस को सराहा गया।
अथिया को आखिरी बार 2019 में नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ फिल्म ‘मोतीचूर चकनाचूर’ में देखा गया। यह फिल्म भले ही बॉक्स ऑफिस पर खास कमाल नहीं दिखा पाई, लेकिन अथिया की एक्टिंग को गंभीरता से नोटिस किया गया।
