
Aashutosh Sharma Explosive Innings 1
KL Rahul Athiya Parents: बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस अथिया शेट्टी और भारतीय टीम के विकेटकीपर केएल राहुल के घर गुंजी किलकारी, बॉलीवुड के दिग्गज नेता सुनील शेट्टी नाना बन गए।
Read More: Natasha boldness ex-wife Hardik: हार्दिक की एक्स वाईफ नताशा ने अपनी बोल्डनेस से बिखेरा जलवा..
आपको बता दें कि, 24 मार्च सोमवार को अथिया ने बेटी को जन्म दिया इसके साथ ही शादी के 2 साल बाद कपल पैरेंट्स बन गए। दोनों ने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम में एक पोस्ट शेयर करते हुए पैरेंट्स बनने की जानकारी दी। और खुशखबरी सुन कपल को फैंस के साथ कई सेलिब्रिटी ने बधाईयां दी।
KL Rahul Athiya Parents: फैंस ने कुछ इस तरह दी बधाई..
अथिया और राहुल को बधाई देते हुए एक यूजर ने लिखा कि-Finallyyyyy a daddy’s princess 😭🫶🏻❤️, एक ने लिखा- क्रिकेटर बनाना जी, एक ने लिखा कि- आप दोनों को सेहजादी के लिए बहुत- बहुत मुबारकबाद अलाह उसको हर वो खुशी दे जिंदगी में जो वो चाहे आमीन, वहीं एक ने लिखा- Congratulations 😍😍😍 blessed with first’ 😍😍 vo bhi ldki, कुछ इस तरह से बधाईयां दी।
View this post on Instagram
सेलिब्रिटिस ने दी बधाईयां..
सोनाक्षी सिन्हा ने दी बधाई -Omg yayyyyyyy!!!! ❤️❤️❤️ congratulations you two!! So so lucky to have a lil baby girl ❤️❤️❤️, कृति सेनन ने बधाई देते हुए लिखा कि- Omg!!! Congrats you two 🥹🥹❤️❤️, विक्रत मैसी ने लिखा- God bless your family ♥️♥️♥️🧿🧿🧿,इनके साथ ही मलाइका, रकुलप्रीत, टाइगर श्राफ, करिश्मा कपूर, अर्जुन कपूर, अनन्या पांडे समेत कई सेलिब्रेटी ने उन्हें पैरेंट्स बनने की बधाई दी।
साल 2024 में प्रेग्नेंसी अनाउंस की थी..
2024 में अथिया शेट्टी और राहुल ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से 8 नवंबर को एक पोस्ट शेयर करते हुए- अथिया के प्रेगनेंसी की अनाउंसमेंट की थी। अपने पोस्ट में राहुल ने लिखा था- ‘हमारा खूबसूरत वरदान जल्द आने वाला है, 2025’।
हाल हि में कुछ दिनों पहले अथिया ने राहुल के साथ अपना बेबी बंप फ्लांट करते हुए फोटो शूट भी कराया था, और वो फोटो अपने सोशल मीडिया अकाउंट में शेयर की थी।
केएल राहुल और अथिया शेट्टी ने 2023 में की थी शादी..
केएल राहुल और आथिया शेट्टी ने कई सालों तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद 23 जनवरी 2023 को शादी रचाई थी। शादी समारोह सुनील शेट्टी के खंडाला में स्थित फार्म हाउस पर हुआ था।
KL Rahul Athiya Parents: एक्ट्रेस के करियर की बात करें तो…
अथिया शेट्टी ने बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत साल 2015 में निखिल अडवाणी की फिल्म ‘हिरो’ से की थी। अथिया बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता सुनील शेट्टी की बेटी हैं। उन्होंने “मुबारकां” (2017) और “मोतीचूर चकनाचूर” (2019) जैसी फिल्मों में भी काम किया। शादी के बाद से अथिया ने अब तक कोई नई फिल्म साइन नहीं की है।