सुमेरपुर के पलरा गांव की घटना
UP NEWS: सुमेरपुर विकास खण्ड के पलरा गाँव में एक भीषण आग लगने से हड़कंप मच गया। घटना में प्यारी बाई के रिहायशी घर में अचानक आग लग गई, जिससे घर का सारा सामान जलकर खाक हो गया। आग की लपटों ने घर के अंदर रखा पूरा सामान, जिसमें कीमती वस्तुएं और घरेलू सामान शामिल थे,नष्ट कर दिया।
सात बकरियों की भी हुई मौत
UP NEWS: इसके अलावा आग में पीड़ित की सात बकरियों की भी जलकर मौत हो गई जिससे लाखों रुपये का नुकसान हुआ। स्थानीय प्रशासन ने पीड़ित परिवार को राहत देने के लिए त्वरित कार्रवाई शुरू कर दी है।