SL vs AFG Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 का 11वां मैच 18 सितंबर यानि की आज अफगानिस्तान और श्रीलंका के बीच खेला जाएगा। यह मैच अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में आज रात 8 बजे से शुरु होगा।
Read More: PAK vs UAE Asia Cup 2025: दुबई में होगा करो या मरो का मुकाबला, सुपर-4 की रेस होगी तय!
सुपर – 4 की जंग…
दोनों टीमें सुपर – 4 में जगह बनाने के लिए आमने- सामने आएंगे, अगर श्रीलंका जीतता है, तो वो और बांग्लादेश सुपर – 4 में अपनी जगह पक्की कर लेंगे वहीं अगर अफगानिस्तान जीतता है, तो वह और श्रीलंका टीम सुपर -4 में पहुंच जाएगी।
SCENARIO
If Sri Lanka beats Afghanistan: SL and BD qualify
If Afghanistan beats Sri Lanka by small margin: SL and AFG qualify
If Afghanistan beats Sri Lanka by big margin: BD and AFG qualify
For AFG it is simple – Beat SL.#AsiaCup2025 #AFGvBAN pic.twitter.com/kEtmTB2EnA
— Ravi (@ravi97140) September 17, 2025
हेड-टू-हेड रिकॉर्ड…
श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच अब तक 8 T-20 मैच खेले गए हैं, इसमें से 5 मैचों में श्रीलंका ने बाजी मारी तो वहीं अफगानिस्तान महज 3 मैच ही जीत सका। दोनों के बीच खेले गए मुकाबले काफी रोमांचक रहें हैं।
निसांका ने दोनों मैचों में लगाए अर्धशतक…
श्रीलंका के पथुम निसांका 118 रन के साथ एशिया कप 2025 में अब तक के टॉप बैटर बने हुए हैं। उन्होंने टूर्नामेंट के शुरुआती दोनों मैचों में अर्धशतक लगाए। पहले मैच में बांग्लादेश के खिलाफ 50 रन और दूसरे मैच में हांगकांग के खिलाफ 68 रन की पारी खेली। वहीं, वनिंदु हसरंगा ने टीम के लिए सबसे ज्यादा विकेट हासिल किए हैं।
SL vs AFG, Asia Cup 2025, live streaming and weather forecast: When and where to watch live in India
READ: https://t.co/GiDn71CfSJhttps://t.co/GiDn71CfSJ
— WION (@WIONews) September 17, 2025
उमरजई अफगानिस्तान के टॉप स्कोरर…
अफगानिस्तान ने टूर्नामेंट के पहले मैच में हांगकांग को 94 रन से हराया। इस मुकाबले में सेदिकुल्लाह अटल ने नाबाद 73 रन की पारी खेली, जबकि अजमतुल्लाह उमरजई ने सिर्फ 21 गेंदों में 53 रन जड़ दिए। उमरजई इस समय टीम के टॉप रन स्कोरर हैं। वहीं, नूर अहमद अफगानिस्तान के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे हैं।
संभावित प्लेइंग-11
श्रीलंका
चरिथ असलंका (कप्तान), पथुम निसांका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), कमिल मिशारा, कुसल परेरा, कामिंडू मेंडिस, दसुन शानका, वनिंदू हसरंगा, दुष्मंथा चमीरा, महीश तीक्षणा, नुवान तुषारा।
अफगानिस्तान
राशिद खान (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), सेदिकुल्लाह अटल, इब्राहिम जादरान, मोहम्मद नबी, गुलबदीन नईब, करीम जनत, अजमतुल्लाह उमरजई, नूर अहमद, अल्लाह गजनफर, फजलहक फारूकी।
