एसोसिएशन ऑफ़ म्यूच्यूअल फंड्स ऑफ़ इंडिया (AMFI) द्वारा ज़ारी आंकड़ों के अनुसार सितम्बर 2024 में
सिस्टमेटिक इन्वेस्टमेंट प्लान्स में 24508.73 करोड़ रुपये का ऑल टाइम हाई इन्वेस्टमेंट हुआ है जबकि अगस्त
2024 में यह इन्वेस्टमेंट 23547.34 करोड़ रुपये का हुआ था I\
इक्विटी फण्ड इन्वेस्टमेंट
सितम्बर में लार्ज कैप इक्विटी फण्ड में 1769 करोड़ रुपये का हुआ वहीं अगस्त में यह इन्वेस्टमेंट 2637 करोड़
रुपये था I सितम्बर में स्मॉल कैप इक्विटी फण्ड में 3071 करोड़ रुपये का हुआ वहीं अगस्त में यह
इन्वेस्टमेंट 3209 करोड़ रुपये था I सितम्बर में मिड कैप इक्विटी फण्ड में 3130 करोड़ रुपये का हुआ वहीं
अगस्त में यह इन्वेस्टमेंट 3055 करोड़ रुपये था I
Debt फण्ड इन्वेस्टमेंट
फिक्स्ड इनकम इन्वेस्टमेंट में debt फंड्स में इन्वेस्टमेंट सितम्बर माह में 1.14 लाख करोड़ रुपये का इन्वेस्टमेंट
हुआ था I शॉर्ट टर्म debt फण्ड के लिक्विड फंड्स में 72666 करोड़ रुपये का सितम्बर माह में इन्वेस्टमेंट हुआ I मनी
market फंड्स 23421 करोड़ रुपये और ओवरनाइट फंड्स में 19363 करोड़ रुपये का इन्वेस्टमेंट हुआ था I
