singrauli boy suicide: मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले में एक 20 वर्षीय युवक प्रेम कुमार शाह ने आत्महत्या कर ली। युवक ने सुसाइड से पहले एक नोट छोड़ा है, जिसमें उसने अपनी पूर्व प्रेमिका सीमा केवट, उसके नए प्रेमी सुरेश केवट और उनके परिवार पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
singrauli boy suicide: ब्लैकमेलिंग ने ली जान
मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले के बलियरी इलाके में एक युवक ने पूर्व प्रेमिका, उसके नए प्रेमी और परिजनों की ब्लैकमेलिंग से परेशान होकर आत्महत्या कर ली. मरने से पहले उसने आपनी मौत का जिम्मेदार पूर्व प्रेमिका समेत चार लोगों को ठहराया है. सुसाइड नोट में उसने लिखा कि सभी मुझे ब्लैकमेल कर पांच लाख रुपये मांग रहे थे, नहीं देने पर दुष्कर्म के केस में फंसाने की धमकी दे रहे थे. इससे तंग आकर में जान दे रहा हूं.
Read More:- Self-love: क्या आप भी दूसरों को खुश करते-करते खुद को भूल चुके हैं?
singrauli boy suicide: ये था मामला
घटना कोतवाली थाना क्षेत्र का है, जहां 20 साल के प्रेम कुमार शाह ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. प्रेम कुमार डेयरी चलाता था. उसकी आत्महत्या की जानकारी लगने पर पुलिस ने परिजनों को सूचना दी. पुलिस को मृतक के पास से एक सुसाइड नोट मिला, जिसमें उसने अपनी पूर्व प्रेमिका, उसके प्रेमी और परिजनों पर ब्लैकमेल कर पांच लाख रुपये मांगने के आरोप लगाए.
singrauli boy suicide: झूठे केस में फंसने की धमकी
ऐसा नहीं करने पर दुष्कर्म के झूठे केस में फंसने की बात लिखी. शुरुआती जांच के बाद पुलिस ने शव का पंचनामा कर जिला चिकित्सालय भेजा, लेकिन बेटे की मौत से परेशान परिजनों ने शव को थाने में रखकर हंगामा कर दिया. परिजन पूर्व प्रेमिका समेत सभी आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे. पुलिस ने सख्त कार्रवाई का भरोसा देकर परिजनों को शांत कराया.
singrauli boy suicide: सुसाइट नोट में क्या लिखा?
‘मेरे मरने का कारण मेरी पूर्व प्रेमिका सीमा केवट और उसका बॉयफ्रेंड सुरेश केवट है, सीमा के पिता और भाई चारों मुझे धमकाते थे. कहते थे पांच लाख रुपये दो नहीं तो तुझे बेटी से कहकर दुष्कर्म के केस में फंसा देंगे. सीमा रुपए लेकर अपने नए प्रेमी सुरेश से शादी करना चाहती थी. इसीलिए चारों मिलकर मुझे धमका रहे थे’.
singrauli boy suicide: जांच में जुटी पुलिस
सिंगरौली सीएसपी पुन्नु परस्ते ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. मृतक के पास से सुसाइड नोट बरामद हुआ है. जिसमें उसने पूर्व प्रमिका समेत अन्य लोगों पर गंभीर आरोप लगाए हैं. जांच में जो भी सामने आएगा, उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
Read More:- क्या सच में हम अकेले हैं: आपकी ज़िन्दगी में भी है अकेलापन का दर्द
