Singrauli accident News: सिंगरौली जिले के जियावन थाना क्षेत्र के परसोहर गांव में आज दोपहर खदान धंसने से 2 बच्चियों की मौत हो गई. वहीं 2 महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गईं.

मृतकों की पहचान 10 साल की प्रीति सिंह और 16 साल की बसंती के रूप में हुई.बता दें की दोनों निवासी ग्राम हरहवा के रूप में हुई है.
Singrauli accident News: 2-2 लाख रुपए की सहायता देने की घोषणा

हादसे पर कलेक्टर और जिला दंडाधिकारी गौरव बेनल ने शोक जताते हुए मृतकों के परिजनों को रेडक्रास से 2-2 लाख रुपए की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की.
Singrauli accident News: मौजूद महिला और बच्चियां नीचे दब गए
बता दें की हादसा दोपहर करीब 1:21 बजे के करिब की है.जब गांव की महिलाएं और बच्चियां छुई मिट्टी के लिए खदान में गई थीं. इस दौरान मिट्टी का एक बड़ा हिस्सा अचानक धंस गया.. और वहां मौजूद महिला और बच्चियां नीचे दब गए.
Also Read-padma shri 2026: इन चार शख्सियतों ने अपने काम से बढ़ाया मध्यप्रदेश का मान
चीख पुकार सुनकर बचाने पहुंचे ग्रामीण
हादसे के बाद चीख-पुकार सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे.. खुदाई कर दबी लोगों को निकालने की कोशिश की. घटना की जानकारी सरपंच और पुलिस को दी गई. जिसके बाद मौके पर चौकी कुंदवार और थाना जियावन पुलिस पहुंची. और रेस्क्यू के लिए जेसीबी मशीन बुलाई गई.
घायलों का इलाज जारी
Singrauli accident News: लेकिन रेस्क्यू के दौरान 2 महिलाएं बेहोशी की हालत में मिलीं, जिन्हें तत्काल एम्बुलेंस से अस्पताल भेजा गया. दोनों का इलाज जारी है. और पुलिस ने शवों का पंचनामा कर पोस्टमॉर्टम की कार्रवाई शुरू कर दी है.
