अब इस राज्य में लागू होने जा रही NRC
Shivraj Singh on NRC:केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बड़ी घाषणा की है. उन्होंने बताया है कि अब झारखंड राज्य में नागरिकता का रजिस्ट्रेशन होगा.
अब झारखंड में NRC होगी लागू
केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बड़ी घोषणा करते हुए बताया है कि अब झारखंड में NRC लागू होगा. इसके बाद यहां के नागरिकता रजिस्टर करवा सकेंगे. उन्होंने कहा कि विदेशी घुसपैठियों को चुन-चुनकर बाहर निकाला जाएगा. झारखंड में भाजपा का विस्तृत संकल्प पत्र जल्द ही आने वाला है.
Shivraj Singh on NRC:जाने क्या है NRC
राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर को साल 2019 में लागू किया गया. लेकिन, लगातार इसके खिलाफ हो रहे प्रदर्शनों के कारण इसे होल्ड कर दिया गया. असल में यह भारत के सभी वैध नागरिकों का रजिस्टर है. यह रजिस्टर, नागरिकता अधिनियम 1955 की धारा 14A के तहत बनाया गया है. इसका मकसद भारत में दूसरे देशों से आकर रह रहे अवैध प्रवासियों की पहचान करना और उन्हें निर्वासित करना है. एनआरसी को असम में लागू करने की शुरुआत 2013 में हुई थी. सुप्रीम कोर्ट की देख-रेख में इसका काम शुरू किया गया था. असम में एनआरसी को अंतिम बार 31 अगस्त 2019 को प्रकाशित किया गया. असम के अलावा, एनआरसी को अभी तक किसी और राज्य में लागू नहीं किया गया है.
Shivraj Singh on NRC:ये राज्य को बचाने का चुनाव-शिवराज
शिवराज सिंह ने कहा, ‘यह चुनाव केवल मुख्यमंत्री बनाने या किसी पार्टी की सत्ता के लिए नहीं है, यह झारखंड को बचाने का चुनाव है. बेटी, माटी और रोटी इन तीनों की रक्षा करना हमारा संकल्प है. बांग्लादेशी घुसपैठियों के कारण झारखंड की डेमोग्राफी परिवर्तित हो रही है. वोट बैंक की लालच में हेमंत सोरेन और गठबंधन की सरकार घुसपैठियों को संरक्षण दे रही है. घुसपैठियों के आधार कार्ड और वोटर आईडी कार्ड बनाए जा रहे हैं यह देश के लिए बड़ा खतरा है. आदिवासी बेटियों को भ्रम के जाल में फंसाकर उनसे शादी कर जमीनों पर कब्जा किया जा रहा है.’
Read More :- मुंबई एयरपोर्ट और ताज पैलेस होटलः बम से उड़ाने की धमकी मिली
Watch Now:- घुटनों पर बैठ, अल्बानिया के पीएम
