Shivraj Singh Chauhan Learn South Indian Language: केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार को कहा कि हर भारतीय को कम से कम एक दक्षिण भारतीय भाषा सीखनी चाहिए। उन्होंने बताया कि वे खुद भी किसी एक दक्षिण भारतीय भाषा को सीखने की कोशिश कर रहे हैं।
Read More:- Raipur Nagpur train cancellation: 26-29 दिसंबर तक 21 ट्रेनें रद्द, यात्री चेक कर ले लिस्ट
Shivraj Singh Chauhan Learn South Indian Language: किसान संगोष्ठी में भाषाई संदेश
शिवराज सिंह चौहान यह बात तमिलनाडु के होसुर में आयोजित मेगा किसान संगोष्ठी में बोले। यह कार्यक्रम सद्गुरु जग्गी वासुदेव के ईशा फाउंडेशन की ओर से आयोजित किया गया था।शिवराज ने कहा कि भारत की भाषाई विविधता हमारी ताकत है। जब हम एक-दूसरे की भाषाएं सीखेंगे, तो राष्ट्रीय एकता और आपसी समझ और भी मजबूत होगी।
पेड़ आधारित कृषि को बढ़ावा
इस मौके पर उन्होंने यह भी बताया कि सद्गुरु के अनुभवों से प्रेरित होकर सरकार वृक्ष आधारित कृषि को लेकर नई नीति बनाने पर काम कर रही है। ईशा फाउंडेशन पहले से ही पेड़ आधारित खेती को बढ़ावा दे रहा है। इससे पर्यावरण संरक्षण के साथ-साथ किसानों की आय बढ़ाने में मदद मिल सकती है।
शिवराज की बड़ी बातें
केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह ने कहा ईशा फाउंडेशन के मार्गदर्शन में किसानों को प्रकृति संरक्षण का भागीदार बनाया जा रहा है। पेड़ आधारित खेती से पर्यावरण सुधार और किसान समृद्धि की बड़ी संभावना है और सेव सॉयल’ अभियान से
स्वस्थ मिट्टी जीवन, खाद्य सुरक्षा और जलवायु संतुलन के लिए जरूरी है। पुनर्योजी खेती से जमीन को फिर से उपजाऊ बनाया जा सकता है, जिससे इंसान और प्रकृति के बीच बिगड़ा संतुलन दोबारा कायम होगा।
