Contents
बेटे कुणाल और कार्तिकेय की शादी का दिया निमंत्रण
Shivraj met PM: केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के घर में जल्द ही शहनाई बजने जा रही है.जिसको लेकर शिवराज सपरिवार के साथ पीएम मोदी से मिलने पहुंचे और उन्हे शादी में आने का न्योता दिया.
Shivraj met PM: पीएम से सपरिवार मिले शिवराज
केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान अपने पूरे परिवार के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करने पहुंचे.और उन्हें अपने बेटों की शादी का निमंत्रण दिया. इसकी जानकारी खुद केंद्रीय कृषि मंत्री ने दी है. शिवराज सिंह के साथ उनकी पत्नी साधना सिंह और दोनों बेटे कार्तिकेय और कुणाल भी थे.
Shivraj met PM:मुलाकात के बाद ट्वीट कर दी जानकारी
केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह ने इस बारे में लिखा है कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपनी धर्मपत्नी साधना और दोनों बेटों कार्तिकेय-कुणाल के साथ भेंट की. हमने प्रधानमंत्री जी को दोनों बेटों की शादी में आने का निमंत्रण दिया और उनसे आशीर्वाद लिया. स्नेह, प्रेम, आत्मीयता और अपनेपन से भरे आदरणीय प्रधानमंत्री अभिभावक और बड़े भाई हैं. वह मानवीय संवेदनाओं से भरे अत्यंत सहज और सरल हैं. प्रधानमंत्री से मिलकर मन भावुक हो गया. उनके साथ देश और किसानों के लिए काम करना जीवन का सबसे बड़ा सौभाग्य है.