मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिला प्रभारी मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने नगर पालिका सीएमओ इशांक धाकड़ पर साफ-सफाई, पेयजल और प्रकाश व्यवस्था को लेकर पार्षदों की लगातार बढ़ती शिकायतों के बाद सख्त लहजे में फटकार लगाई। उन्होंने कहा, “सीएमओ साहब आप छुट्टी लेकर चले जाओ तो आपके लिए बेहतर होगा।” यह घटना विजयदशमी के दिन शस्त्र पूजन कार्यक्रम के दौरान हुई, जब मंत्री तोमर और विधायक देवेंद्र जैन अपने समर्थकों के साथ शहर में मौजूद थे।
Read More:- Self-love: क्या आप भी दूसरों को खुश करते-करते खुद को भूल चुके हैं?
CMO के खिलाफ मिली थी शिकायतें
मंत्री जब समर्थकों से साथ थे. इस दौरान पार्षद रामजी व्यास, पार्षद विजय बिंदास और पार्षद राजा यादव सहित अन्य पार्षदों ने मंत्री तोमर से मुलाकात की. उन्होंने नगरपालिका सीएमओ इशांक धाकड़ की शिकायत मंत्री तोमर से की. पार्षदों ने सीएमओ पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि “आपके निर्देश के बावजूद शहर में सफाई व्यवस्था, पेयजल और प्रकाश व्यवस्था पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है. जिन वार्डों में डस्ट डलवाने को कहा था, वहां आज तक डस्ट नहीं डाली गई है.
इसलिए मंत्री को आया गुस्सा
शिवपुरी नगर पालिका के हालातों को सुधारने के लिए प्रभारी मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर पिछले तीन महीने से लगातार प्रयासरत हैं, लेकिन शिवपुरी में नगरपालिका के हालात सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं. हालात यह हो गए हैं कि आए दिन अधिकारी-कर्मचारी और पार्षदों के बीच विवाद की स्थिति बनी रहती है. यही वजह है कि पार्षदों ने प्रभारी मंत्री से सीएमओ की शिकायत की थी. बीते कुछ दिन पहले प्रद्युम्न सिंह ने नगर पालिका सीएमओ और पार्षदों के साथ बैठक की थी.
प्रभारी मंत्री तोमर ने लगाई फटकार
इसमें उन्होंने शहर की सफाई, पेयजल, लाइट व्यवस्था सहित अन्य समस्याओं का निराकरण जल्द से जल्द कराने के निर्देश दिए थे, लेकिन अभी तक एक भी कार्य पूरे नहीं हुए हैं. शहर में सफाई व्यवस्था बेहद खराब है, जहां देखो गंदगी के हालात हैं. पार्षदों की शिकायत पर प्रभारी मंत्री ने सीएमओ इशांक धाकड़ को तलब किया और नाराजगी जाहिर की. मंत्री ने सीएमओ से यहां तक कह दिया कि सीएमओ साहब, आप छुट्टी लेकर चले जाओ तो आपके लिए बेहतर होगा.
Read More:- क्या सच में हम अकेले हैं: आपकी ज़िन्दगी में भी है अकेलापन का दर्द
सीएमओ ने दी सफाई
इस पूरे मामले पर जब नगरपालिका सीएमओ इशांक धाकड़ से बात की गई, तो उनका कहना था कि “मंत्री जी ने उन्हें 3 बिंदुओं पर काम करने के निर्देश दिए हैं. शहर भर में 5 दिन का विशेष सफाई अभियान चलाया जाए, ताकि शहर के सभी मुख्य मार्गों की सफाई हो सके. इसके अलावा तात्या टोपे पर गंदगी के लिए जो जिम्मेदार हैं उस पर कार्रवाई करो और पिछले दौरे पर जो निर्देश दिए थे. उनमें से जो 2 बिंदु रह गए हैं, उन पर काम करो.”
पार्षदों की थी ये शिकायत
इस पूरे मामले पर पार्षदों का कहना है कि “जब यह घटना घटी थी उस दौरान मौके पर विधायक देवेंद्र जैन भी मौजूद थे. उन्होंने भी नगर पालिका के हालातों पर मंत्री के समक्ष नाराजगी जाहिर की थी. विधायक देवेंद्र जैन का कहना था कि “मंत्री जी मैंने जो पैसा नगर पालिका को दिया है, अभी तक उनके टेंडर नहीं हुए हैं. पैसा ज्यों का त्यों पड़ा हुआ है. यहां शहर के विकास का नहीं विनाश का रोडमैप तैयार हो चुका है. इसके अलावा वार्ड क्रमांक-26 में विधायक निधि से नगरपालिका द्वारा बनाए जाने वाले रोड के भूमिपूजन के कार्यक्रम में नगरपालिका सीएमओ और इंजीनियर के न पहुंचने की शिकायत भी मंत्री को दर्ज कराई गई.”
Read More:- मोबिक्विक के एप अपडेट: सिक्योरिटी चूक से रातों-रात लखपति बने लोग
