Shillong court: इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी (उम्र 29) की हत्या की मुख्य आरोपी पत्नी सोनम रघुवंशी अब मेघालय की राजधानी शिलॉन्ग पहुंच चुकी हैं। बुधवार को उसे स्थानीय अदालत में पेश किया जाएगा, जहां पुलिस हत्या की जांच के लिए आगे की कार्रवाई शुरू करेगी। साथ ही घटना के दृश्य को फिर से रीक्रिएट किया जाएगा, ताकि साक्ष्य जुटाए जा सकें।

Shillong court: सुबह चार बजे उसे फिर थाने लाया गया
इस मामले की जांच कर रही मेघालय पुलिस सोनम को लेकर मंगलवार रात करीब 11 बजे गुवाहाटी एयरपोर्ट पहुंची और फिर रात लगभग 12:45 बजे शिलॉन्ग के सदर अस्पताल थाने पहुंची। इसके बाद रात करीब डेढ़ बजे उसे मेडिकल जांच के लिए गणेश अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका परीक्षण तड़के तीन बजे पूरा हुआ। सुबह चार बजे उसे फिर थाने लाया गया।
Shillong court: कई सवाल पूछने की कोशिश की
मेडिकल के बाद जब सोनम को बाहर लाया गया तो मीडिया ने उससे कई सवाल पूछने की कोशिश की, लेकिन उसने कोई जवाब नहीं दिया।
सोनम को कोर्ट से 3 दिन की ट्रांजिट रिमांड पर मेघालय पुलिस को सौंपा गया है, जबकि उसके चार अन्य साथियों को 7 दिन की रिमांड मिली है। इन सभी को आज सुबह करीब 11 बजे स्थानीय कोर्ट में पेश किया जाएगा।
Shillong court: आरोपियों का आमना-सामना भी कराए
इधर, इंदौर से रवाना हुई पुलिस टीम, जिसमें बाकी चार आरोपी शामिल थे, अब तक शिलॉन्ग नहीं पहुंची थी। उनके आने के बाद सभी को एक साथ अदालत में पेश किया जाएगा और पूछताछ की प्रक्रिया शुरू होगी। संभव है कि पुलिस आरोपियों का आमना-सामना भी कराए।
अपने पति राजा को मरते हुए देखा
इन चारों आरोपियों-राज कुशवाह, आकाश राजपूत, विशाल चौहान और आनंद कुर्मी-ने पहले ही अपने जुर्म को कबूल कर लिया है। उन्होंने बताया कि सोनम भी घटनास्थल पर मौजूद थी और उसने अपने पति राजा को मरते हुए देखा।
CRPF के जवान तैनात
फिलहाल सोनम को शिलॉन्ग के सदर थाने में रखा गया है, जहां कड़ी सुरक्षा के बीच CRPF के जवान तैनात हैं। थाना परिसर में किसी को भी प्रवेश की इजाजत नहीं दी जा रही।
इस हाई-प्रोफाइल केस में आगे की जांच और पूछताछ बेहद अहम मानी जा रही है, जिससे हत्या की गुत्थी पूरी तरह सुलझ सके।
