मशहूर लोक गायिका शारदा सिन्हा को स्वास्थ्य संबंधी कारणों से पिछले कई दिनों से बीमार चल रही थीं। उन्हे दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में भर्ती कराया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उनकी स्थिति पर करीब से नज़र रखे हुए हैं और उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की है।
पद्मभूषण शारदा सिन्हा के निधन की खबर ने देश को झकझोर दिया है. लोकगायिका शारदा सिन्हा अब हमारे बीच नहीं रहीं, मंगलवार को दिल्ली एम्स में उन्होंने अंतिम सांस ली. वह काफी समय से आईसीयू में भर्ती थीं. अचानक तबियत बिगड़ने पर उन्हें वेंटिलेटर पर शिफ्ट किया गया था
उनके निधन पर PM मोदी ने दुख जताते हुए एक तस्वीर शेयर की है. उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा है कि शारदा सिन्हा जी का जाना संगीत जगत को एक अपूरणीय क्षति है -‘सुप्रसिद्ध लोक गायिका शारदा सिन्हा जी के निधन से अत्यंत दुख हुआ है। उनके गाए मैथिली और भोजपुरी के लोकगीत पिछले कई दशकों से बेहद लोकप्रिय रहे हैं’.