कस्टमर बनकर पहुंची थी पुलिस, दिल्ली,बंगाल, यूपी से आई थी युवतियां

GWALIOR sex racket: ग्वालियर में एसपी ऑफिस के पीछे सिटी सेंटर पटेल नगर में ‘द हीलिंग हैंड मसाज थैरेपी’ स्पा में पुलिस ने रेड कर 6 लड़कियों के साथ 2 कस्टमर को पकड़ा है। स्पा मैनेजर और संचालक को मिलाकर 10 लोगों को पकड़ा गया है।
GWALIOR sex racket: थैरेपी सेंटर में पकड़ाया सेक्स रैकेट
यहां मिलीं लड़कियां दिल्ली, पश्चिम बंगाल, आगरा, मथुरा (यूपी), ग्वालियर (एमपी) की रहने वाली हैं। स्पा सेंटर पर पुलिस ने एक सिपाही को कस्टमर बनाकर भेजा था, जिसके बाद अंदर उसने डील की और इशारा करते ही क्राइम ब्रांच, महिला थाना पुलिस ने ज्वाइंट ऑपरेशन कर यह रेड की है।
GWALIOR sex racket: पुलिस कस्टमर बनाकर गई
सेक्स रैकेट चलने की सूचना पर एक सिपाही को कस्टमर बनाकर द हीलिंग हैंड मजाज थैरेपी सेंटर में भेजा गया। कस्टमर को पुलिस ने कुछ रुपए दिए थे, जिनके सीरियल नंबर पहले से रोजनामचा में दर्ज थे। कस्टमर जैसे ही अंदर पहुंचा तो उसने मसाज के साथ अन्य सर्विस लेने की बात कही। यहां मैनेजर ने उसे लड़कियां दिखाकर डील की, जिस पर उसने उनको भुगतान किया। यहां पुष्टि होते ही अपनी टीम को अलर्ट मैसेज किया, जिसके बाद पुलिस ने स्पा सेंटर में रेड की।
GWALIOR sex racket: दिल्ली, बंगाल, आगरा, मथुरा, ग्वालियर की लड़कियां मिलीं
मसाज पार्लर से छह लड़कियां भी मिली हैं। लड़कियों से बातचीत करने पर पता लगा कि एक-एक लड़की बंगाल, दिल्ली, आगरा, मथुरा और दो लड़कियां ग्वालियर की रहने वाली हैं। इनको ऑन कॉल यहां बुलाया गया था। ऐसा पुलिस को पता लगा है। फिलहाल पुलिस इन लड़कियों से डिटेल में पूछताछ कर रही है कि यह अपनी मर्जी यहां सेक्स रैकेट में आई थीं या उनको जबरदस्ती लाया गया है। बयान के बाद अलग से एक्शन लिया जाएगा।