Contents
इंजीनियरिग छात्र नर्मदा में डूबा,दोस्त के साथ ओंकारेश्वर घूमने आया था.
Selfie Took Life: मध्यप्रदेश में युवा जनरेशन में बढ़ता सेल्फी का क्रेज अब जानलेवा साबित होता जा रहा है.ताजा मामला नर्मदा नदी के चक्रतीर्थ घाट का है.जहां सेल्फी लेने के चक्कर में एक इंजीनियरिंग छात्र नर्मदा में डूब गया.वह अपने दोस्तों के साथ ओंकारेश्वर घूमने गया था।
Read More: जिंदगी में एक बार जरूर जाएं घूमने
Selfie Took Life: पैर फिसलने से नर्मदा में गिरा छात्र
Selfie Took Life:घटना रविवार रात की है.यहां चक्रतीर्थ घाट पर छात्र चट्टान पर खड़े होकर सेल्फी ले रहा था, तभी पैर फिसला और वह नर्मदा नदी में गिर गया। जहां गिरा, वहां गहरा पानी है। सोमवार को दिनभर गोताखोर तलाशते रहे, लेकिन वह अभी तक नहीं मिला।
Selfie Took Life: खंडवा की मांधाता पुलिस के मुताबिक एसजीएसआईटीएस कॉलेज के सेकेंड इयर में पढ़ने वाले 19 वर्षीय पार्थ पिता हरि मोहन अग्रवाल की सोमवार दिनभर से तलाश जारी है, लेकिन वह नहीं मिला। 11 घंटे तक गोताखोरों ने 1 किलोमीटर के दायरे में उसे तलाशा, लेकिन पता नहीं चला है। होमगार्ड के प्लाटून कमांडर रवींद्र महिवाल व गोताखोर कैलाश बोरकरे ने बताया पार्थ और उसके साथ आई एक युवती चट्टान पर खड़े होकर सेल्फी ले रहे थे। इस बीच उसका पैर फिसला और वह गहरे पानी में गिर गया।
Selfie Took Life: जहां डूबा वहा बहुत गहराई
गोताखोरों ने बताया जहां पार्थ डूबा वहां नदी काफी गहरी है। इतनी नीचे कोई नहीं जा सकता। इधर, पार्थ के न मिलने से परेशान चाचा राजीव ने प्रशासन से मांग की कि ऑक्सीजन पहने गोताखोर यहां उपलब्ध करवाएं, जिससे डूबे लोगों को समय रहते ढूंढा जा सके। ऑक्सीजन सिलेंडर से लैस गोताखोर होते तो खोजबीन जल्द हो जाती।पार्थ मेधावी छात्र है। उसका परिवार ग्वालियर के कंपू स्थित ठाकुर मोहल्ला में रहता है। परिवार में माता-पिता, बड़ा भाई व छोटी बहन हैं। पिता किराना व्यवसायी हैं। बड़ा भाई इंजीनियर है। वह हाल ही में दिल्ली में जॉब के लिए गया है। परिजन को घटना की सूचना दे दी है।
ये भी देखे: Shivraj Singh Chauhan ने की कुलदेवी की पूजा