Contents
गर्मी के चलते 10 दिन की देरी से खुले स्कूल
Schools Open Date: छत्तीसगढ़ में समेर वेकेशन खत्म होने के बाद आज से स्कूल खुल गए हैं। पहले 18 जून से स्कूल खुलने वाले थे, लेकिन भीषण गर्मी को देखते हुए सरकार ने इसे एक हफ्ते के लिए बढ़ाकर 26 जून तक कर दिया था।
Schools Open Date: स्कूल में वेलकम पार्टी
बच्चों को शाला प्रवेश उत्सव के दौरान वेलकम पार्टी भी दी गई। स्कूलों में बच्चों का तिलक लगाकर उनका स्वागत किया गया। बोर्ड परीक्षा में टॉपर बच्चों को सम्मानित भी किए जाने की तैयारी है। स्कूल परिवार की ओर से उत्कृष्ट पालकों का भी सम्मान किया जाएगा। कोंडागांव जिले के उत्कृष्ट विद्यालय मड़ानार में शाला प्रवेश उत्सव ‘मेरे बगिया के फूल’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यालय के शिक्षकों ने नव प्रवेशी बच्चों का स्वागत पुष्पमाला, रोली कुमकुम लगाकर चरणवंदन के साथ किया।
Read More- Sonakshi sinha: शादी के बाद सोनाक्षी सिन्हा का इमोशनल पोस्ट, 2 लोग जिनको प्यार हुआ…
Schools Open Date: तिलक लगाकर स्वागत
जांजगीर-चांपा जिले के सभी स्कूलों में प्रवेश उत्सव मनाया गया। इस दौरान पेरेंट्स भी शामिल हुए। स्कूली छात्र-छात्राओं के माथे पर तिलक लगाकर और चॉकलेट देकर प्रवेश कराया गया। बच्चों को पुस्तकें और ड्रेस भी बांटी गई। स्कूल खुलने का उत्साह बच्चों में भी दिख रहा था।
Read More- ISRO Reusable Launch Vehicle: इसरो के रीयूजेबल यान की तीसरी सफल लैंडिंग
Schools Open Date: सीएम साय ने दी शुभकामनाएं
प्रदेश के सीएम विष्णु देव साय ने नए शैक्षणिक सत्र के शुरू होने पर स्टूडेंट्स को शुभकामनाएं दी हैं। अपने शुभकामना संदेश में मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी बच्चे मन लगाकर पढ़ाई करें और अपने परिवार और पूरे छत्तीसगढ़ का नाम रोशन करें।
शाला प्रवेश उत्सव का जोर-शोर से व्यापक प्रसार-प्रसार करने, बैनर-पोस्टर लगाए जाने और ग्रामीण क्षेत्र में मुनादी करवाने के भी निर्देश दिए गए थे। प्रवेश उत्सव में स्थानीय जनप्रतिनिधियों और पेरेंट्स को भी बुलाया जा सकेगा।