Saurabh Sharma arrested: लोकायुक्त पुलिस ने काली कमाई के धनकुबेर सौरभ शर्मा को गिरफ्तार कर लिया है. RTO के पूर्व आरक्षक को टीम लोकायुक्त ऑफिस लेकर पहुंची. सौरभ को कोर्ट आते समय गिरफ्तार किया गया है.
Saurabh Sharma arrested:कोर्ट आते समय किया गिरफ्तार
सौरभ के वकील राकेश पाराशर ने बताया कोर्ट आते समय सौरभ शर्मा को हिरासत में लिया गया. कोर्ट में अवैध गिरफ्तारी का आवेदन लगाएंगे.

Saurabh Sharma arrested:सरेंडर के लिए पहुंचा था सौरभ
52 किलो गोल्ड वाले धनकुबेर सौरभ शर्मा लोकायुक्त के छापे के बाद से ही फरार था. हालांकि 27 जनवरी को अचानक भोपाल पहुंचकर सरेंडर के लिए स्पेशल कोर्ट में आवेदन दिया था, जिसके बाद कोर्ट ने आज पेश होने के लिए कहा था. लोकायुक्त पुलिस ने काली कमाई के धनकुबेर सौरभ शर्मा को गिरफ्तार कर लिया है. RTO के पूर्व आरक्षक को टीम लोकायुक्त ऑफिस लेकर पहुंची. सौरभ को कोर्ट आते समय गिरफ्तार किया गया है. हालांकि लोकायुक्त पुलिस थोड़ी देर में सौरभ शर्मा को कोर्ट में पेश करेगी
Saurabh Sharma arrested:93 करोड़ की अवैध संपत्ति
भोपाल में आरटीओ के पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा के कई ठिकानों पर 9 दिन में तीन जांच एजेंसियां ED, लोकायुक्त और आयकर विभाग ने छापे मारे थे. छापेमारी के दौरान सौरभ के इन ठिकानों से 93 करोड़ से अधिक की संपत्ति मिली थी, जिसमें 52 किलो सोना और 11 करोड़ कैश भी थे.लोकायुक्त की पहले दिन की छापेमारी में सौरभ शर्मा के दो ठिकानों से 4 करोड़ रुपये कैश, 245 किलो चांदी समेत कई प्रॉपर्टी के दस्तावेज और नोट गिनने वाली 7 मशीनें मिली थी. जिसके बाद ED, लोकायुक्त पुलिस और इनकम टैक्स की टीमों ने भोपाल, ग्वालियर और पुणे में छापा मारा था.
Saurabh Sharma arrested:सौरभ ऐसे बना काली कमाई का धनकुबेर
RTO के पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा के पिता आरके शर्मा सरकारी डॉक्टर थे. हालांकि साल 2015 में उनका निधन हो गया, जिसके बाद सौरभ को परिवहन विभाग में अनुकंपा पर नौकरी मिली, लेकिन सात साल तक नौकरी करने के बाद उसने वीआरएस ले लिया था. इसके बाद सौरभ शर्मा ने काली कमाई शुरू कर दी.
