Satyajit Singh Shergill Death News: पॉपुलर एक्टर जिम्मी शेरगिल के पिता सत्यजीत सिंह शेरगिल का 90 साल की उम्र में निधन हो गया। उन्होंने 11 अक्टूबर 2025 को आखिरी सांसे लीं।
Read More: Bigg Boss 19: होस्ट सलमान खान ने सिकंदर के डायरेक्टर पर कसा तंज, खुद की मूवी का उड़ाया मजाक!
बता दें कि, सत्यजीत सिंह शेरगिल के लिए भोग और आखिरी अरदास 14 अक्टूबर को आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम शाम 4:30 बजे से 5:30 बजे तक मुंबई के सांताक्रूज वेस्ट स्थित गुरुद्वारा धन पोथोहर नगर में रखा गया।
सीनियर आर्टिस्ट थे जिम्मी के पिता…
जिम्मी शेरगिल के पिता भी सीनियर आर्टिस्ट थे। परिवार में कला का खासा योगदान रहा है। भारत की मशहूर पेंटर्स में शुमार हंगेरियन ज्यूइश अमृता शेरगिल जिम्मी शेरगिल के दादाजी की कजिन थीं।
पगड़ी हटाने पर पिता ने जेम्मी पर जताई थी नाराजगी…
जिम्मी शेरगिल ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उनके पिता काफी सख्त थे। उनके बचपन में एक घटना के कारण पिता और बेटे के बीच संबंध लगभग टूट गए थे।

बता दें कि, जिम्मी एक पंजाबी परिवार से हैं, जहां पगड़ी पहनना अनिवार्य होता है। लेकिन 18 साल की उम्र में, पढ़ाई के दौरान हॉस्टल में रहते हुए, जिम्मी ने अपने बाल कटवा लिए और पगड़ी हटा दी। इस पर उनके पिता इतने नाराज हुए कि उन्होंने डेढ़ साल तक जिम्मी से बात नहीं की।
जिम्मी ने कहा था कि,
“हम सिख परिवार से हैं इसलिए मेरे इस बचपने पर घरवालों ने नाराजगी जताई थी। उस समय मुझे नहीं पता था कि बड़े होकर मैं एक्टर बनूंगा। सब कुछ अपने आप हुआ।”
जिम्मी शेरगिल का करियर…
एक्टर जिम्मी शेरगिल ने 1996 में फिल्म ‘माचिस’ से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। उन्हें असली पहचान 2000 में रिलीज हुई मल्टीस्टारर फिल्म ‘मोहब्बतें’ से मिली।

इसके बाद उन्होंने कई हिट फिल्मों में काम किया, जिनमें शामिल हैं:-
हासिल, मुन्नाभाई एमबीबीएस, रकीब, माय नेम इज खान, साहेब बीवी और गैंगस्टर वहीं आने वाले दिनों में जिम्मी शेरगिल ‘दे दे प्यार दे-2’, ‘बुलेट विजय’ और ‘मिस्टर आई’ जैसी फिल्मों में नजर आएंगे।
A Tale of Two Talents: Jimmy Sheirgill, the Versatile Actor, Poses Proudly with His Father, Satyajit Singh Shergill, the Painter and Family Pillar. A Beautiful Intersection of Art Across Generations. #JimmyShergill #JimmySheirgill @jimmysheirgill pic.twitter.com/rhD5pjutls
— Harjinder Singh Kukreja (@SinghLions) September 6, 2023
