Contents
संजय दत्त ने अपना स्कॉच व्हिस्की ब्रांड द ग्लेनवॉक लॉन्च किया.
मुम्बई: बॉलीवुड सेलेब्स में “खलनायक” नाम से मशहूर संजय दत्त (Sanjay Dutt ) फिल्मों के साथ ही अब शराब से कमाई कर रहे हैं. उनके व्हिस्की ब्रांड ने दुनियाभर में धूम मचा रखी है. पिछले चार महीने में संजू बाबा ने करोड़ों छाप डाले हैं.
Sanjay Dutt: फिल्मों में काम करने के साथ संजू बाबा ने ये बिजनेस शुरू किया हैं. बॉलीवुड के संजू बाबा ने पिछले साल ही शराब के बिजनेस में इन्वेस्ट किया था. जिसकी एक साल की कमाई ही करोड़ों में हुई है. संजय दत्त के स्कॉच व्हिस्की ब्रांड का नाम द ग्लेनवॉक है. ये कार्टेल एंड ब्रदर्स के साथ लॉन्च किया ब्रांड है.
Read More: भारतीय चाय दुनिया में सबसे अलग क्यों ?
Sanjay Dutt की कमाईजानकर चौंक जाएंगे आप
संजय दत्त की व्हिस्की को लॉन्च हुए कुछ ही महीने हुए हैं फिर भी इसने मार्केट में धूम मचा दी है. संजू बाबा के नाम की वजह से लोग इसे लेकर ज्यादा पसंद कर रहे हैं. अब आपको द ग्लेनवॉक की एक साल की कमाई के बारे में बताते हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार द ग्लेनवॉक की चार महीने में 1 लाख 20 हजार बोतल बिक गई. मुंबई, पुणे और ठाणे में इस व्हिस्की की सबसे ज्यादा बिक्री हुई है. जिससे वह चार महीने में 19. 20 करोड़ रुपये की कमाई कर चुके हैं.
Sanjay Dutt की कंपनी का टारगेट है कि अगले साल तक 2.8 मिलियन बोतल बेचने का है. हालिया रिस्पोंस को देखकर लगता है कि अगर व्हिस्की की कमाई ऐसे ही चलती रही तो ये टारगेट भी जल्द पूरा हो जाएगा.
Read More: समोसे के बाद अब गोलगप्पे ने दुनिया में मचाई धूम
द ग्लेनवॉक की कीमत
द ग्लेनवॉक की कीमत की बात करें तो एक बोतल 1,550 रुपये से 1,600 रुपये की मिल रही है. इसकी कीमत कम होने की वजह से भी लोग इसे आसानी से खरीद रहे हैं.
बॉलीबुड के सेलेब्स के बिजनेस
बॉलीबुड के कई सेलेब्स के अपने रेस्टोरेंट हैं तो कई ने ब्यूटी प्रोडक्ट्स की कंपनी खोल ली है. संजय दत्त से पहले एक्टर डैनी डेन्जोंगपा ने भी शराब के बिजनेस में हाथ अजमाया था. उनकी युकसोम ब्रुअरीज कंपनी अलग-अलग तरह की बियर बनाती है.
Must Watch: आपके सितारों की रहस्यमयी बातें जानें