Ratlam News: रतलाम के रावटी स्थित सांदीपनि स्कूल में मिड डे मिल के दौरान अचानक 14 बच्चों की तबीयत बिगड़ गई। बच्चों ने सिर और पेट में दर्द की शिकायत की, जिससे स्कूल में हलचल मच गई।
Ratlam News: मिड डे मिल में खिचड़ी से हुई परेशानी
सांदीपनि स्कूल के मिडिल सेक्शन के बच्चों ने मिड डे मिल में दाल-खिचड़ी खाई थी. सबसे पहले छात्रा दुर्गा ने सिर और पेट में दर्द की शिकायत की। इसके बाद धीरे-धीरे कक्षा 6 और 7 के 14 बच्चों ने यही समस्या बताई. स्कूल स्टाफ ने तुरंत उन्हें रावटी के मेडिकल क्लिनिक ले जाकर इलाज करवाया। वहां डॉ. बी.एल. मांगरिया ने बच्चों को एंटी-एसिडिटी की दवा दी। दो घंटे के आराम के बाद शाम 4.30 बजे सभी बच्चों को सुरक्षित घर भेजा गया।
Also Read-जहरीले कफ सीरप कांड: हाईकोर्ट का डॉ. प्रवीण सोनी को जमानत से फिर इनकार
Ratlam News: प्रशासन ने रात में पहुंचकर की जांच
रात को इस मामले की जानकारी मिलने पर कलेक्टर मिशा सिंह और जिला पंचायत सीईओ वैशाली जैन को खबर मिली। इसके बाद अतिरिक्त सीईओ निर्देश शर्मा रात 7.30 बजे स्कूल पहुंचे. उन्होंने प्रिंसिपल और स्टाफ से पूरी जानकारी ली और बचे हुए खाने की खिचड़ी को चखकर देखा। जांच के दौरान उन्होंने खिचड़ी का सैंपल भी सुरक्षित रखा, जिसे अगले 24 घंटे में परीक्षण के लिए भेजा जाएगा.
Also Read-CM DR MOHAN YADAV: CM मोहन यादव श्री महाकाल महोत्सव..
मिर्ची ज्यादा होने की वजह
अतिरिक्त सीईओ निर्देश शर्मा ने बताया, मीनू में दाल-चावल का प्रावधान है. मकर संक्रांति के मौके पर बच्चों की मांग के अनुसार दाल और चावल को मिलाकर खिचड़ी बनाई गई थी। खिचड़ी में मिर्ची की मात्रा थोड़ी ज्यादा थी, इसलिए 14 बच्चों ने पेट और सिर में दर्द की शिकायत की। बाकी किसी को कोई परेशानी नहीं हुई.
