
salman-khan-bigg-boss-18-weekend-ka-vaar
Bigg Boss 18 Update: बिग बॉस 18 के वीकेंड का वार का एपिसोड दर्शकों के लिए खासा दिलचस्प रहा। सलमान खान ने शो को होस्ट करते हुए घरवालों की हरकतों पर जमकर फटकार लगाई। इस दौरान सलमान ने रजत दलाल से बातचीत करते हुए अपने जेल जाने के अनुभव पर तंज भी कसा।
सलमान खान का नाम इन दिनों काला हिरण केस को लेकर फिर से सुर्खियों में है। खासतौर पर लॉरेंस बिश्नोई से मिल रही धमकियों की वजह से उनकी सुरक्षा बढ़ा दी गई है। बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद बिश्नोई गैंग के एक सदस्य ने इसकी जिम्मेदारी लेते हुए सलमान को भी धमकी दी। सलमान खान इस मामले में पहले भी जेल जा चुके हैं और उनका जेल के साथ पुराना रिश्ता रहा है। वीकेंड का वार में सलमान ने इस पर तंज कसते हुए कहा, “लंबे टुकड़े-टुकड़े मैं गया हूं मैं।”
कड़ी सुरक्षा के बीच सलमान खान ने वीकेंड का वार का एपिसोड शूट किया। सलमान के कमिटमेंट का यह एक और उदाहरण है। इस एपिसोड में सलमान ने शहजादा धामी और रजत दलाल के बीच की तकरार पर भी सवाल उठाए। दोनों के बड़े-बड़े कॉन्टेक्ट्स का जिक्र करते हुए, सलमान ने पूछा कि क्या वे एक-दूसरे को धमकाने के लिए उनका उपयोग करते हैं। रजत ने कहा कि वह अपनी लड़ाई को आगे नहीं बढ़ाना चाहते, लेकिन उनके पास शहजादा से माफी मंगवाने का साहस है।
रजत पर सलमान का कटाक्ष
सलमान ने रजत की बात सुनकर हल्का-फुल्का तंज कसा और कहा, “आपका अच्छा है, आप हर किसी से सॉरी बुलवाना चाहते हैं।” इस पर रजत ने कहा कि शहजादा धामी ने उन्हें धमकी दी थी, जिससे वे गुस्से में आ गए थे। रजत ने यह भी कहा कि उन्होंने कभी अपने कॉन्टेक्ट का इस्तेमाल धमकी देने के लिए नहीं किया, बल्कि शहजादा ने ऐसा किया।
बिग बॉस 18 का वीकेंड का वार इस बार दर्शकों के लिए काफी रोचक रहा, जहां सलमान खान ने न सिर्फ प्रतियोगियों की क्लास लगाई, बल्कि अपने ही जीवन के कुछ कठिन अनुभवों पर भी हंसी-मजाक में कटाक्ष किया।