Salmaan Aamir Promotional Video: बॉलीवुड के जाने माने सुपरस्टार सलमान खान की अपकमिंग फिल्म ‘सिकंदर’ ईद के मौके पर रिलीज होने वाली है इसी बीच फिल्म के प्रमोशन के दौरान का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें सलमान खान के साथ फिल्मी दुनिया के दूसरे दिग्गज कलाकर आमिर खान और ‘सिकंदर’ फिल्म के फेमस डायरेक्टर एआर मुरुगदास भी साथ दिखाई दे रहें हैं।
किसने शेयर किया वीडियो..
सबके फेवरेट सलमान खान ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल में प्रमोशनल वीडियो का टीजर शेयर करते हुए अपने पोस्ट के कैप्शन में लिखा- “एआर मुरुगदास के साथ अमर-प्रेम का अंदाज”।
View this post on Instagram
साथ ही उन्होंने ‘#SikandarMeetsGhajini’ हैशटैग का प्रयोग किया है।”
Salmaan Aamir Promotional Video: आमिर ने किया सवाल..
इस वीडियो में आमिर खान फिल्म सिकंदर के डायरेक्टर एआर मुरुगदास से सवाल करते है कि मेरे और सलमान में से असली सिकंदर कौन है? इस सवाल के करते ही डियरेक्टर हैरान हो गए, लेकिन उन्होंने इस पर कोई जबाव नहीं दिया। हलांकि इसका पूरा वीडियो जल्द रिलीज होगा।

दोनों को साथ फैंस हुए खुश..
सलमान और आमिर दोनों एक साथ अंदाज अपना- अपना फिल्म में नजर आए थे। और इस फिल्म को खूब सराहा गया था और दोनों की जोड़ी को भी काफी पसंद किया गया था लोगों ने इन्हें साथ देख “apna apna 2” बनाने की बात कर रहें हैं। फैंस इन्हें साथ देख काफी खुश हो गए हैं, इसके पहले दोनों बिग बॉस 18 के फाइनल में साथ दिखे थे।
फैंस के रिएक्शन..
दोनों को साथ देख एक यूजर ने लिखा कि- ‘आमिर खान कब आप सलमान के साथ पिक्चर कर रहे हो दूबरा’ एक ने लिखा – अमर प्रेम, एक ने लिखा कि- ‘Wooww..collabration you both are like the true sikandar” एक ने सलमान की तारीफ करते हुए लिखा कि- अपने सिकंदर भाईजान जो की बॉलीवुड का मुकद्दर हैं। कुछ इस तरह से दी प्रतिक्रियाएं।
एक इंटरव्यू के दौरान आमिर ने कहा था कि-
हाल ही में एक इंटरव्यू में आमिर खान से फिल्म ‘अंदाज अपना-अपना’ के सीक्वल पर सवाल किया गया था। इस पर एक्टर ने कहा, “उसके सीक्वल पर भी काम चल रहा है। लेकिन काम चलने और फिल्म बनने में बहुत फर्क होता है। मैं इतनी आसानी से स्क्रिप्ट सुनकर हां नहीं करता हूं। मुझे लगता है कि सलमान को भी इतना ही फर्क पड़ता होगा। स्क्रिप्ट पर काम हो रहा है, लेकिन अभी इसका मतलब ये नहीं है कि फिल्म बन रही है और कन्फर्म है।”
Salmaan Aamir Promotional Video: जानिए सलमान क्या कहा..
सलमान खान की मच-अवेटेड एक्शन फिल्म सिकंदर का ट्रेलर 23 मार्च रविवार को रिलीज हुआ है। ट्रेलर का लाचिंग इवेंट मुंबई में रखा गया था। इस इवेंट में सलमान खान और फिल्म की हिरोइन रश्मिका भी साथ नजर आई। इसी बीच एक ने दोनो की एज गैप पर सवाल किया जिस पर सलमान ने कहा कि- ‘जब हीरोइन को प्रॉब्लम नहीं हो रही है तो आपको क्यों हो रही है। इनकी शादी होगी, बच्ची होगी, तो उनके साथ भी काम करेंगे। मम्मी की परमिशन तो मिल ही जाएगी।’

Salmaan Aamir Promotional Video: सिकंदर के 3 गाने हो चुके रिलीज..
ईद पर रिलीज हो रही ‘सिकंदर’ फिल्म का फैंस को बेसब्री से इंतजार है। यह इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्म है। फिल्म के टीजर और पूराने का नया फार्म पेश करते हुआ इस फिल्म का पहला गाना ‘जोहरा जबीं’ को भी बंपर रेस्पॉन्स मिला है। फिर दूसरा होली सॉन्ग जिसके बोल हैं- डालो नवाबी रंग डालो, डालो गुलाबी रंग डालो रिलीज हुआ है, अब तीसरा गाना ‘नाचे सिकंदर’ इस गाने को अहमद खान ने गाने को कोरियोग्राफ किया है। गाने का विजुअल और म्यूजिकल ट्रीट दोनों ही फैंस को खूब पसंद आ रहा है। तीसरा गाना ‘नाचे सिकंदर’ रिलीज हुआ इस गाने में सलमान खान के साथ नेशनल क्रश रश्मिका मंधाना जबरजस्त डांस करते नजर आ रहीं हैं। इसमें दोनों की कैमेस्ट्री तो जबरदस्त दिख रही है।

‘नाचे सिकंदर’ गाने की भव्यता को एक नए लेवल पर ले जाने का क्रेडिट प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला और डायरेक्टर ए.आर. मुरुगदॉस को जाता है
Salmaan Aamir Promotional Video: कब होगी ‘सिकंदर’ मूवी रिलीज..?
सलमान खान इस बार सिकंदर के साथ बड़े पर्दे पर जबरदस्त वापसी करने जा रहे हैं। ‘सिकंदर’ फिल्म के डारेक्टर एआर मुरुगादॉस हैं। इसकी रिलीज डेट का अभी तक सामने नहीं आई है। लेकिन यह कंफर्म है कि फिल्म ईद के मौके पर रिलीज होगी। समझा जा रहा है कि फिल्म के प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला इसे रविवार, 30 मार्च को रिलीज करने की तैयारी में हैं। पहले चर्चा थी कि शुक्रवार, 28 मार्च को रिलीज होगी।

——————————————
चाहे आप ब्रेकिंग न्यूज़, खोजी पत्रकारिता या विशेषज्ञ की राय की तलाश कर रहे हों, नेशन मिरर सुनिश्चित करता है कि पाठकों को भरोसेमंद और व्यावहारिक सामग्री मिले।
नेशन मिरर क्यों चुनें?
✅ निष्पक्ष रिपोर्टिंग: ऐसी खबरें जो तथ्य-जांच की गई हों और राजनीतिक रूप से तटस्थ हों।
✅रीयल-टाइम अपडेट: महत्वपूर्ण घटनाओं को उनके सामने आने के साथ ही कवर करना।
✅विविध श्रेणियाँ: राजनीति, व्यवसाय, प्रौद्योगिकी, दुनिया और बहुत कुछ।
✅ खोजी पत्रकारिता: दबाव वाले मुद्दों पर गहन रिपोर्ट।ताज़ा ब्रेकिंग न्यूज़ और हेडलाइंस
📌 नेशन मिरर होमपेज पर दुनिया भर की ताज़ा घटनाओं से अपडेट रहें। होमपेज पर कई श्रेणियों में रीयल-टाइम न्यूज़ अपडेट की सुविधा है, जिससे यह सुनिश्चित होता है कि आप कभी भी महत्वपूर्ण कहानियों से कभी न चूकें।
सटीक, सच्ची और सिर्फ खबर के लिए डाउनलोड करे app
