Russian ship seized by US with Indian crew: अमेरिका और रूस के बीच तनाव एक बार फिर खुलकर सामने आ गया है अमेरिका ने जिस रूसी जहाज ‘मैरिनेरा’ को पकड़ा है उस पर तीन भारतीय नागरिक भी सवार थे, यह जानकारी रूसी समाचार एजेंसी रशिया टुडे ने सूत्रों के हवाले से दी है ।
Read More:- Judge cash scandal Supreme Court: जज कैश कांड-सुप्रीम कोर्ट ने फैसला रखा सुरक्षित जस्टिस वर्मा को राहत नहीं
जहाज पर 28 लोग कई देशों के नागरिक
रिपोर्ट के मुताबिक मैरिनेरा जहाज पर कुल 28 लोग मौजूद थे । इनमें 17 यूक्रेनी, 6 जॉर्जियाई, 3 भारतीय और 2 रूसी नागरिक शामिल थे अमेरिका का आरोप है कि यह जहाज वेनेजुएला से तेल लेने जा रहा था और उसने अमेरिकी प्रतिबंधों का उल्लंघन किया है । इसी आधार पर अमेरिकी एजेंसियों ने जहाज को रोका ।
रूसी सांसद की धमकी: एटमी हमला करो
जहाज पकड़े जाने के बाद रूस में राजनीतिक बयानबाज़ी और तीखी हो गई । रूसी सांसद एलेक्सी ज़ुरावल्योव ने बेहद भड़काऊ बयान देते हुए कहा कि राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को अमेरिकी कोस्ट गार्ड के जहाजों को डुबो देना चाहिए और ज़रूरत पड़े तो परमाणु हथियारों के इस्तेमाल से भी पीछे नहीं हटना चाहिए ।
रूस ने अमेरिकी कार्रवाई को अंतरराष्ट्रीय समुद्री कानून का सीधा उल्लंघन बताया है…
रूसी परिवहन मंत्रालय के अनुसार अमेरिकी सैनिकों ने जहाज को खुले समुद्र में रोका जहां किसी भी देश का संप्रभु अधिकार नहीं होता ।
रूस का कहना है कि यह कार्रवाई अवैध है और अमेरिका ने अपने अधिकार क्षेत्र से बाहर जाकर कदम उठाया है । इस मुद्दे पर चीन ने भी अमेरिका की आलोचना की है ।
Russian ship seized by US with Indian crew: नागरिकों को सुरक्षित लौटाया जाए
रूस के विदेश मंत्रालय ने कहा है कि अमेरिका को पहले ही सूचित कर दिया गया था कि यह जहाज रूसी है और नागरिक उपयोग में है, मंत्रालय ने मांग की है कि जहाज पर मौजूद रूसी नागरिकों के साथ मानवीय व्यवहार किया जाए और उन्हें सुरक्षित रूप से घर लौटने दिया जाए ।वहीं जहाज पर सवार भारतीय नागरिकों की स्थिति को लेकर भी नजरें टिकी हुई हैं ।
