पर्यटकों ने कैमरे में कैद किया शानदार नजारा

Satpura Tiger Reserve: मध्यप्रदेश के सतपुड़ा टाइगर रिजर्व से एक बार फिर टाइगर का रोमांचित करने वाला एक वीडियो सामने आया है। जिसमें रुद्रा टाइगर एक सांभर का शिकार करने तालाब में कूदा और गहरे पानी से सांभर को जबड़े में दबाकर बाहर लाया और फिर जमीन पर घसीटते हुए झाड़ियों में ले गया।
Satpura Tiger Reserve: पर्यटकों ने बनाया वीडियो
सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में जंगल सफारी के लिए बड़ी संख्या में पर्यटक मढ़ई और चूरना पहुंच रहे है। जहां टूरिस्ट को सिंगल टाइगर, टाइगर फैमिली समेत अन्य वन्यप्राणियों के दीदार हो रहे है। हाल ही में टाइगर के भालू से डरकर भागने के अलग-अलग दो वीडियो सामने आए थे।अब रुद्रा टाइगर का तालाब के गहरे पानी में कूदकर सांभर का शिकार कर खिंचकर बाहर लाने का वीडियो सामने आया। जो चूरना जोन के भीमकुंड के पास तालाब का है। जंगल सफारी कर रहे टूरिस्ट ने इसे कैमरे में कैद किया।
Satpura Tiger Reserve: शिकार के लिए घात लगाकर बैठा रहा रुद्रा
एसटीआर के बोरी के सहायक संचालक विनोद वर्मा ने बताया कि वीडियो में दिख रहा टाइगर का नाम रुद्रा है। जो 4 साल का मेल युवा टाइगर है। वह कैट नाम की बाघिन से जन्मा था। वह चुरना में मालनी नदी के आसपास अधिकांश दिखता है।