Rohit Sharma: 5 जून 2024 को T20 World Cup में भारत ने आपना पहला मुकाबला आयरलैंड के साथ खेला। इस मैच में आयरलैंड भारत को 16 ओवर में 97 रन का टारगेट ही दे पाई। जिसे इंडिया ने 12.2 ओवर में ही हासिल कर लिया ।
Contents
रोहित हुए रिटायर्ड हर्ट
कप्तान रोहित शर्मा ने 37 गेंद में चार चौके और तीन छक्के की मदद से 52 रन की पारी खेली। हालांकि, वह रिटायर्ड हर्ट हो गए। मैच के बाद रोहित ने बताया कि उनके हाथ में थोड़ा सा दर्द है, जो कि उन्होंने टॉस के समय भी बताया था। इसी वजह से वह रिटायर्ड हर्ट हुए।
रोहित ने रचा इतिहास
Rohit Sharma: अपनी अर्धशतकीय पारी के दौरान हिट मैन ने 4 चौके और 3 छक्के लगाए। रोहित ने इस मैच में एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। रोहित इंटरनेशनल क्रिकेट के इतिहास में 600 छक्के जड़ने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं।
Rohit Sharma: सबसे तेज 4000 रन बनाने वाले बल्लेबाज
इस मामले में दूसरे नंबर पर क्रिस गेल हैं, गेल ने के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में कुल 553 छक्के दर्ज हैं। इसके अलावा शाहिद अफरीदी ने 476 छक्के इंटरनेशनल क्रिकेट में लगाए हैं।
Read More:Google data leak: गूगल डेटा लीक मामले में चौकाने वाले खुलासे
रोहित इसके अलावा टी-20 इंटरनेशनल में सबसे तेज 4000 रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। टी-20 वर्ल्ड कप में रोहित ने 1000 रन भी पूरे किए, वो ऐसा करने वाले कोहली के बाद दूसरे भारतीय हैं।
बुमराह बने प्लेयर ऑफ द मैच
Rohit Sharma: आयरलैंड के खिलाफ भारत ने 8 विकेट के जीत दर्ज की. जसप्रीत बुमराह को उनके शानदार गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया। इसके अलावा मैच में हार्दिक पांड्या का भी अच्छा प्रदर्शन रहा।