Rishabh Pant: एक ओर जहां IPL 2024 प्लेऑफ के लिए टीमें जी जान लगा रही है, तो दूसरी ओर दिल्ली कैपिटल्स को झटके लग रहे है। दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत एक मैच के लिए सस्पेंड हो गए हैं। इसके अलावा Rishabh Pant समेत पूरी टीम के ऊपर तगड़ा जुर्माना भी लगाया गया है।
Contents
Rishabh Pant: क्यों संस्पेड हुए पंत
Rishabh Pant: IPL के 56वें मुक़ाबले में टीम की स्लो गेंदबाज़ी के कारण पंत पर ये कार्रवाई की गई है। 7 मई दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स के ख़िलाफ़ मैच में ऐसा हुआ था.
Read More: CSK vs GT 2024: नहीं चला धोनी का हेलीकॉप्टर शोट, साई और गिल ने जगाई प्लेऑफ की उम्मीदें
Rishabh Pant: दिल्ली कैपिटल्स ने तीसरी बार न्यूनतम ओवर रेट की सीमा का उल्लंघन किया, जिसकी वजह से ये कार्रवाई की गई है। कप्तान Rishabh Pant को एक मैच के लिए निलंबित कर दिया, उन पर 30 लाख रुपये का जुर्माना और पूरी टीम पर 2 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया।
दिल्ली ने दी फैसले को चुनौती
Rishabh Pant: IPL आचार संहिता के अनुच्छेद 8 के तहत, DC ने मैच रेफरी के फैसले को चुनौती देते हुए अपील दायर की। इसके बाद अपील को समीक्षा के लिए BCCI लोकपाल के पास भेज दिया गया। लोकपाल ने वर्चुअल सुनवाई की, और पुष्टि की, कि मैच रेफरी का फैसला सही है। दिल्ली कैपिटल्स की टीम मैच के आखिरी ओवर में तय समय से 10 मिनट पीछे थी।
Rishabh Pant: पहले भी लगा था फाइन
कप्तान पंत को इससे पहले भी दो बार स्लो ओवर रेट के लिए जुर्माना लगाया गया था। लेकिन तीसरी बार IPL कोड ऑफ कंडक्ट तोड़ने पर पूरी टीम को इसका खामियाजा भुगतना पड़ा है। इंडियन प्रीमियर लीग की तरफ से इसको लेकर आधिकारिक बयान जारी किया गया है।
Read More: मोबाईल बंद: देश के 28,000 से ज्यादा Mobile बंद हो जाएगे, 20 लाख कनेक्शनों की री वैरीफिकेशन
RCB के खिलाफ मैच नहीं खेलेंगे पंत
Rishabh Pant: मैच का बैन लगने के बाद DC के कप्तान अब RCB के खिलाफ बेहद अहम मुकाबले में टीम के लिए मौजूद नहीं रहेंगे। ये मैच 12 मई को बेंगलुरु में खेला जाना है। ऐसे में दिल्ली की टीम के लिए प्लेऑफ का रास्ता और मुश्किल हो सकता है। पंत ने कप्तानी के साथ-साथ अपनी बैटिंग और विकेटों के पीछे शानदार प्रदर्शन से हर किसी को चौंकाया है। खतरनाक हादसे के बाद वापसी करने वाले पंत की फॉर्म को देखने के बाद यकीन करना मुश्किल है कि वह खेल से कभी दूर भी थे।