
CSK vs GT: दो बार IPL Final में जाने वाली गुजरात टाइटंस इस साल कुछ खास कमाल नहीं कर पाई, लेकिन शुक्रवार को अहमदाबाद में खेले गए चैन्नई सुपर किंग्स और गुजरात के मैच को यादगार जरूर बना दिया। इस मैच में किंग्स के दिग्गज अपने बल्ले का कमाल नहीं दिखा पाए, और GT के हाथों 35 रन से मात खा गए।

CSK vs GT: मैच में CSK के कप्तान ने टोस जीतकर बॉलिंग करने का फैसला लिया, GT की और से सलामी बल्लेबाज कप्तान शुभमन गिल और साई सुदर्शन मैदान पर उतरे, इतने दिन फॉम में न दिखाने वाले गिल ने कल सब ट्रोलर्स के मुंह बंद कर दिए।
Read More:RCB VS PBKS Live 2024: आरसीबी से हार कर पंजाब प्लेऑफ से बाहर, विराट ने बनाया रिकॉर्ड
CSK vs GT: सलामी जोड़ी ने बनाया रिकॉर्ड
CSK vs GT: CSK के खिलाफ बल्लेबाजी करते हुए साई सुदर्शन और शुभमन गिल ने कई रिकॉर्ड बनाए। दोनों की बीच 210 रनों की साझेदारी हुई जो IPL के इतिहास की दूसरी बार दोहरे शतक वाली जोड़ी रही। इससे पहले 2022 में केएल राहुल और क्विंटन डि कॉक ने इतने ही रनों की साझेदारी की थी।

CSK vs GT: ऑपनर्स की शतकीय पारी
ऑपनिंग करने उतरे साई और गिल ने पहले 4 ओवर में सिर्फ 43 रन बनाये, लेकिन इसके बाद से अचानक से इनके तेवर बदल गये। दोनों खिलाड़ियों ने चौकों छक्कों की बरसात कर दी। गिल ने 55 गेंदों पर 104 रन बनाए, जो IPL के इतिहास का 100वां शतक रहा। शतक पूरा करने के बाद उन्होंने जोशीले अंदाज में जश्न मनाया जिसके कारण उनके मांसपेशियों में खिंचाव आ गया। इसके कारण वह फील्डिंग के लिए मैदान पर नहीं आ सके। सुदर्शन कहा पीछे रहने वाले थे, उन्होंने भी 51 गेंदों पर 103 रन बनाए। 7 से लेकर 15 ओवर तक इस जोड़ी ने 132 रन ठोक डाले, जो अब तक इस सीज़न में किसी भी टीम ने इतनी तेज़ी से नहीं बनाये थे।
CSK vs GT: रविंद्र जडेजा और मिचेल सैंटनर जैसे इंटरनेशनल गेंदबाज़ों ने भी दोनों बल्लेबाजों को आउट करने की कोशिश की पर कामयाबी नहीं मिली। 17 ओवर तक दोनों ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की
CSK vs GT: चैन्नई का नहीं चला बल्ला
232 रनों का पीछा करने उतरी चैन्नई सुपर किंग्स ने पहले तीन ओवर में ही 3 विकट खो दिए। अंजिक्या रहाणे, रचिन रविंद्र और कप्तान रितुराज गायकवाड़ गुजरात के गेंदबाजों का सामना नहीं कर पाए, और तीसरा ओवर खत्म होते-होते तक तीनों को पवेलियन लोटना पड़ा।
CSK vs GT: इसके बाद मिचेल ने धुआंधार अर्धशतकीय पारी खेली, और मोईन अली ने 36 गेंदों पर 56 रन बनाए। लेकिन गुजरात के मोहित शर्मा ने दोनों को चलता किया। इतना ही नहीं सीज़न की शुरुआत सनसनीखेज़ तरीके से करने वाले शिवम दुबे को भी लंबी पारी खेलने से रोका।
CSK vs GT: माही का चला बल्ला
जैसा की हर मैत में होता आया है, The Man, The Myth, The Mahi अपने फैंस के लिए क्रीज पर आते ही है।महेंद्र सिंह धोनी आखिरी लम्हों में आते हैं, चमत्कारिक तरीके से बल्ला घुमाते हैं, छक्के लपेटते हैं, और फैंस को खुश कर देते है। लेकिन GT के सामने उनका बल्ला नहीं चल पाया। सिर्फ 11 गेंदों पर धोनी ने 3 छक्के और 1 चौके की मदद से 26 रन ज़रूर बनाये लेकिन CSK को जीता नहीं पाए।

गुजरात की प्लेऑफ में जाने की उम्मीदें
CSK vs GT: गुजरात ने अचानक से ही इस जीत के बाद अपने प्ले-ऑफ की उम्मीदों में एक नई जान डाल दी है। पॉइंट टेबल पर आखरी में होने वाली GT इस जीत के बाद 8वें नम्बर पर आ गई है।
CSK के अगले मैच
CSK vs GT: रविवार को अब चेन्नई का मुकाबला जहां घर में राजस्थान रॉयल्स से होगा, वहीं बेंगलुरु के खिलाफ आख़िरी मैच रॉयल चैलेंजर्स के घर में उनके लिए ‘करो या मरो’ वाला मैच साबित हो सकता है। अगर इन मैचों में चैन्नई हारती है तो वो प्लेऑफ से बाहर हो जाएगी।