Contents
नशीली की सिरप बरामद
Rewa Crime News: मध्यप्रदेश से बड़ी खबर रीवा से है जहां रीवा जोन के पुलिस महानिरीक्षक महेंद्र सिंह सिकरवार पुलिस उपमहानिरीक्षक रीवा रेंज साकेत प्रकाश पांडे के कुशल नेतृत्व में पुलिस अधीक्षक रीवा विवेक सिंह के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल सोनकर DSP उदित मिश्रा ,नगर पुलिस अधीक्षक मैहर राजीव पाठक नगर पुलिस अधीक्षक रीवा रितु उपाध्याय के कुशल निर्देश में भारी मात्रा में प्रतिबंधित नशीली कफ सिरप के बड़ी खेप जिला सागर पकड़ी गई है।
IG ने गठित की थी स्पेशल टीम
रीवा जोन के आईजी द्वारा स्पेशल टीम का गठन नशीली कफ सिरप एवं नशे के अपराध पर विराम लगाने के लिए किया गया था जिस पर आईजी द्वारा गठित टीम अपना कार्य बखूबी निभा रही है अब तक की यह मध्य प्रदेश की सबसे बड़ी नशे के प्रति कार्रवाई है
Rewa Crime News: 1 करोड़ 22 लाख की सिरप जब्त
आरोपियों से एक करोड़ 22 लाख रुपए की नशीली कफ सिरप बरामद की गई है यह पूरी कार्रवाई रीवा चोराहता थाने की पुलिस टीम एवं आईजी द्वारा गठित टीम के संयुक्त में की गई है स्पेशल टीम और थाना चोरहटा की पुलिस टीम द्वारा आरोपी अरविंद जैन पिता स्वर्गीय हजारीलाल जैन 64 वर्ष निवासी चंद्रशेखर वार्ड 26 विजय टॉकीज रोड थाना मोती नगर जिला सागर एवं सिटिजन जैन पिता अरविंद जैन उम्र 36 वर्ष निवासी चंद्रशेखर वार्ड क्रमांक 26 विजय टॉकीज रोड थाना मोती नगर जिला सागर को 1 अगस्त को गिरफ्तार किया गया था।
Read More- MP Latest News: मध्य प्रदेश में दुकान के सामने दुकानदार का नाम लिखने की मांग
आरोपियों से पूछताछ जारी
जिला रीवा में सप्लाई की जाने वाली नशीली कफ सिरप का लिंक टाटा फार्मा मेडिकल एजेंसी फॉर्म अरविंद जिला सागर का होना पाया गया है उसके बाद पकड़ें गए दोनों आरोपियों से बारीकी से पूछताछ की गई पूछताछ में प्राथमिक पहलुओ का विशेष अध्ययन कर दोनों आरोपियों को पुलिस रिमांड में न्यायालय में पेश कर लिया गया एनडीपीएस की न्यायालय से आरोपी गण को हम राह लेकर जिला सागर में ले जाकर विवेचना में घर से सभी दस्तावेज में महत्वपूर्ण साक्ष्य जप्त किए गए
Rewa Crime News: निशानदेही पर नशे की खेप जब्त
प्राप्त साक्ष के आधार पर आरोपियों द्वारा बहुत मात्रा में नशीली कफ़ सिरफ़ की तस्करी रीवा के सरगना के माध्यम से रीवा जिले में कराई गई जो आरोपियों की निशान देहि पर भेजी गई टीम के प्रयास से जिला सागर में स्थित गोदाम में रेड कार्रवाई करते हुए बहुत अधिक मात्रा में नशीली कफ सिरप का जखीरा जप्त किया गया है जिसकी कीमत 1 करोड़ 22 लाख रुपये बताई गई हैं।