RCB VS PBKS Live: बीती रात आईपीएल 2024 का 58वां मुकाबले में विराट कोहली का बल्ला खूब चला और किंग कोहली ने इस दौरान बेहतरीन 92 रनों की पारी खेल डाली। बतादें अकसर कई बार विराट कोहली के स्ट्राइक रेट को लेकर सवाल उठते रहते हैं। लेकिन विराट कोहली ने इस मुकाबले में ये शिकायत भी दूर कर दी। पंजाब के खिलाफ विराट ने 195 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से रन बना दिए और उन्होंने अपनी पारी में 6 छक्के और 7 चौके लगाए। बीती रात विराट कोहली भले ही अपने एक और शतक से चूक गए हों लेकिन उन्होंने आईपीएल के इतिहास का बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।
Read More- CSK VS GT 2024: चेन्नई-गुजरात के बिच मुकाबला आज, चेन्नई के लिए जीत जरुरी
Contents
RCB VS PBKS Live: विराट ने बनाया रिकॉर्ड
आपको बतादें विराट कोहली आईपीएल इतिहास के ऐसे पहले बल्लेबाज बन गए हैं जिन्होंने तीन टीमों के खिलाफ 1000 से ज्यादा रन बना चुके हैं। आरसीबी के खिलाड़ी विराट ने पंजाब के खिलाफ भी 1000 रन पूरे कर लिए हैं और इसके अलावा वो दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ भी हजार का आंकड़ा पार कर चुके हैं।
RCB VS PBKS Live: विराट का अनोखा रूप
आईपीएल के महान खिलाड़ियों में से एक विराट कोहली ने इस सीजन रनों का अंबार लगा दिया है। विराट ने इस सीजन में 12 मैचों में 634 रन बना लिए हैं। इस दौरान विराट कोहली का औसत 70.44 का रहा है और उनके बल्ले से अब तक 5 अर्धशतक और 1 शतक निकला है। इसमें सबसे बड़ी बात ये है कि विराट का स्ट्राइक रेट 150 से ज्यादा का रहा है और इतना ही नहीं बल्कि पिछले पांच सालों में ये उनका सबसे शानदार प्रदर्शन है।
RCB VS PBKS Live: विराट का गीयर चेंज
बता दें पंजाब के खिलाफ विराट कोहली लकी साबित हुए हैं। बीती रात के मुकाबले में जब विराट खाता भी नहीं खोल पाए तो उनका कैच आशुतोष शर्मा ने छोड़ दिया। इसके बाद विराट कोहली ने पंजाब को कोई मौका नहीं दिया। फिर विराट ने तेजी से बैटिंग करते हुए बेंगलुरु को सिर्फ 5.3 ओवर में 50 रनों तक पहुंचा दिया। इसके बाद उन्होंने पाटीदार के साथ लाजवाब अर्धशतकीय साझेदारी भी निभाई। फिर विराट ने 32 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया और इसके बाद उन्होंने अपने बैटिंग का गीयर को चेंज कर दिया।
RCB VS PBKS Live: विराट की आतिशी बल्लेबाजी
इसके बाद विराट ने मिडिल ओवर्स में भी आतिशी बल्लेबाजी जारी रखी। इस खिलाड़ी ने अर्धशतक के बाद 4 छक्के और लगाए। लेकिन जब विराट 92 रन पर थे तो उन्होंने अर्शदीप सिंह ने उनका विकेट झटक लिया। इसके बाद हालांकि बेंगलुरू की टीम 241 रनों के बड़े स्कोर तक पहुंचने में कामयाब रही। फिर अंत में उसे जीत हासिल हो गई।
RCB VS PBKS Live: पंजाब को मिला बड़ा लक्ष्य
242 रन का पीछा करने उतरी पंजाब की टीम की शुरुवात खराब रही उनके ओपनिंग बल्लेबाज प्रभ सिमरन सिंह जल्दी आउट हो गए। लेकिन बैरस्टरो और रूसो ने टीम को संभाला। दोनों ने 65 रन की साझेदारी की। बैरस्टरो ने इस मैच में 27 रन की पारी खेली। इसके अलावा रूसो ने 61 रन बनाए। एक समय में ये टारगेट आसानी से चेज होते नजर आ रहा था। लेकिन ऐसा नहीं हो सका।
RCB VS PBKS Live: पंजाब की हुई हार
शशांक सिंह अपनी बैटिंग से शानदार प्रदर्शन कर रहे थे। लेकिन 2 रन लेने के चक्कर में उनको विराट कोहली ने 37 के स्कोर पर रन आउट कर दिया। और मैच यहीं से खत्म हो गया। उनके बाद कोई भी बल्लेबाज दम नहीं दिखा सका। और पंजाब की टीम को आरसीबी के खिलाफ 60 रन से हार का सामना करना पड़ा। इतना ही नहीं इस हार के साथ पंजाब इस आईपीएल से बाहर हो गई।