RCB vs GT: बीती शाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू और गुजरात टाइटंस के बीच शानदार पारी खेली गई। इस मैच में RCB ने GT को 4 विकट से मात दी। इस जीत के बाद RCB ने पॉइंटस टेबल पर 3 नंबर की लम्बी छलांग लगाई है। RCB अब 7वें स्थान पर आ गई है, जिससे टीम के प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें और ज्यादा बढ़ गई है।
Read More: Trending News 2024: घाटी में आतंकी हिमाकत, एक जवान की मौत, कई घायल
Contents
RCB vs GT: कैसा रहा मैच
RCB vs GT: RCB ने शुरुआत टोस जीत कर की। पहले बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाई। पावरप्ले में ऋद्धिमान शाह – 1, शुभमन गिल – 2, और साई सुदर्शन – 6 रन बना कर आउट हो गए। GT पावरप्ले में केवल 23 रन ही बना पाई। IPL 2024 में पावरप्ले का अभी तक का ये सबसे कम स्कोर रहा। इसके बाद शाहरूख खान, डेविड मिलर, और राहुल तेवतीया टीम को मैदान में उतरे लेकिन 40 से ज्यादा रन कोई नहीं बना पाया। GT पुरे 20 ऑवर भी नहीं खेल पाई, और पहले ही ढ़ेर हो गई।
RCB vs GT: कैसी रही RCB की पर्फोमेंस
148 रनों का पीछा करने के लिए Faf du Plessis के चैलेंजर्स मैदान में उतरे, डुप्लेसी और विराट ने पारी की शानदार शुरुआत करते हुए विराट कोहली ने 42 और डुप्लेसी ने 64 रन बनाकर 5.5 ओवर में 92 रनों की साझेदीरी खेली। ये RCB के इतिहास में पावरप्ले का सबसे बड़ा स्कोर रहा। जब कप्तान आउट हुए तो फिर विकट का झड़ी लग गई। लगातार 4 प्लेयर आउट हो गए, कोई भी 5 रनों से ज्यादा नहीं बना पाया। लेकिन दिनेश कार्तिक ने टीम की कमान संभाल ली, और डूबती हुई RCB की नैय्या को पार लगा दिया।
RCB vs GT: प्लेयर ऑफ द मैच
RCB के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज बिमार होने के बावजूद भी कल का मैच खेले, और मात्र 29 रन देकर 2 विकट हासिल कर प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब जीता।
प्लेऑफ में पहुंचने के लिए RCB को क्या करना होगा
अगर RCB को प्लेऑफ में पहुंचना है तो अब सारे मैच जीतने होंगे। टीम के पास अब हार की गुंजाइश नहीं है। 11 मैचों में से 4 मैच जीतकर RCB पॉइंटस टेबल पर 7वें स्थान पर है। RCB के अगले मैच पंजाब, दिल्ली और चेन्नई के खिलाफ है। अगर इन तीनों मैचों में RCB जीत हासिल करती है, तो वो 14 अंकों तक पहुंच जाएगी। उसके बाद RCB दूसरी टीमों के रिजल्ट पर निर्भर करेगी, जैसे CSK और SRH एक मैच से ज्यादा अब ना जीते। इसके अलावा DC को 2 से ज्यादा जीत ना मिले, और RCB को दूआ करनी होगी की GT और मैच ना जीते।
RCB vs GT: यश दयाल की किफायती गेंदबाजी
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की तरफ से गुजरात टाइटंस के खिलाफ सबसे सफल गेंदबाज यश दयाल रहे. दयाल ने 4 ओवरों की गेंदबाजी करते हुए 21 रन खर्च कर 2 सफलता प्राप्त की. उनके अलावा मोहम्मद सिराज और विजयकुमार वैश्य ने भी 2-2 विकेट चटकाए, लेकिन वह दयाल से महंगे रहे. इन तीनों गेंदबाजों के अलावा कैमरून ग्रीन और कर्ण शर्मा को 1-1 विकेट हाथ लगी।
Read More: KKR VS MI 2024: KKR के खिलाफ रोहित को क्यों बनाया गया इम्पैक्ट प्लेयर? चावला ने किया खुलासा
प्लेइंग 11
RCB vs GT: गुजरात टाइटंस : ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल (कप्तान), साई सुदर्शन, डेविड मिलर, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, राशिद खान, मानव सुथार, नूर अहमद, मोहित शर्मा, जोशुआ लिटिल।
इम्पैक्ट सब : संदीप वॉरियर, विजय शंकर, जयंत यादव, नलकंडे, बीआर शरथ।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु : विराट कोहली, फाफ डुप्लेसिस (कप्तान), विल जैक्स, ग्लेन मैक्सवेल, कैमरन ग्रीन, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), कर्ण शर्मा, स्वप्निल सिंह, मोहम्मद सिराज, यश दयाल, विजयकुमार विशक।इम्पैक्ट सब : अनुज रावत, महिपाल लोमरोर, आकाश दीप, रजत पाटीदार, सुयश प्रभुदेसाई।