RCB big news IPL 2025: IPL 2025 के 18वें सीजन को भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव के चलते लीग को स्थागित कर दिया गया था, और कई विदेशी खिलाड़ी भी अपने देश लौट गए थे लेकिन 7 दिन बाद 17 मई से दोबारा इस लीग की शुरुआत होने जा रही है। और पहले मैच में बेंगलुरु रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और कोलकाता नाइट राइडर्स को आमने सामने होंगी। यह मैच शनिवार को शाम 7.30 बजे बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया। कप्तान पाटीदार चोट की वजह से मैच से बाहर होने की खबर सामने आ रही थी लेकिन अब वो मैच में वापसी कर सकते हैं।
रजत पाटीदार की वापसी से टीम को बड़ी मजबूती…
3 मई को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मैच में उंगली में चोट लगने के बाद रजत पाटीदार के IPL 2025 से बाहर होने की आशंका जताई जा रही थी। लेकिन हाल ही में सामने आए नेट प्रैक्टिस के वीडियो में वे फुल ट्रेनिंग करते नजर आए। इससे यह संकेत मिला है कि कप्तान पाटीदार अब पूरी तरह फिट हैं और टीम में वापसी के लिए तैयार हैं। यह खबर आरसीबी के लिए राहतभरी है।
View this post on Instagram
प्लेऑफ की दहलीज पर RCB, टीम को राहत की खबर..
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की टीम IPL 2025 के प्लेऑफ में पहुंचने के बेहद करीब है। पॉइंट्स टेबल में टीम 11 मैचों में 16 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है, जो टॉप पर मौजूद गुजरात टाइटंस के बराबर है। ऐसे में चोटिल खिलाड़ियों की फिटनेस टीम के लिए अहम हो गई है।
जितेश शर्मा को मिली थी कप्तानी की जिम्मेदारी…
रजत पाटीदार की गैरमौजूदगी में 13 मई को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मुकाबले में विकेटकीपर-बल्लेबाज जितेश शर्मा को आरसीबी की कप्तानी सौंपी गई थी।
View this post on Instagram
जितेश ने इस अनुभव को खास बताया। उन्होंने RCB डायरीज शो में बातचीत में कहा-
“यह मेरे और मेरे परिवार के लिए गर्व की बात है कि मुझे आरसीबी की कप्तानी करने का मौका मिला। मैं टीम का सही कॉम्बिनेशन ढूंढने की कोशिश कर रहा था क्योंकि देवदत्त और रजत दोनों ही अनुपस्तिथ थे। उन्हें रिप्लेस करना आसान नहीं था।”
कोलकाता के खिलाफ मैच में दिख सकता है बदलाव…
रजत पाटीदार की फिटनेस को देखते हुए उम्मीद की जा रही है कि वे अगले मैच में टीम में लौट सकते हैं। आरसीबी को अगला मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) से खेलना है, जो 12 मैचों में 11 अंकों के साथ अंकतालिका में छठे स्थान पर है। ऐसे में यह मैच प्लेऑफ की रेस को और रोमांचक बना सकता है।
View this post on Instagram
प्लेऑफ की जंग- गुजरात और बेंगलुरु में टक्कर..
1. RCB: 11 मैच – 16 अंक – नेट रन रेट मजबूत
2. GT (गुजरात टाइटंस): 11 मैच – 16 अंक – शीर्ष स्थान
3. KKR (कोलकाता नाइट राइडर्स): 12 मैच – 11 अंक – छठे स्थान पर
इन टीमों के बीच होने वाले आगामी मुकाबले प्लेऑफ की दिशा तय करेंगे।
