
केमिकल ट्रांसफर करते समय हादसा
Ratlam Today’s News: रतलाम के मालवा ऑक्सीजन प्लांट में जोरदार धमाके के साथ आग लग गई.हादसे प्लांट में काम कर चार कर्मचारी झुलस गए। इन्हें जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां से सभी को इंदौर रेफर कर दिया गया है.चारो घाटल श्रमिकों की हालत गंभीर है वही एक की हालत ज्यादा चिंताजनक बताई जा रही है.
केमिकल मिक्सिंग के दौरान हुआ ब्लास्ट
मालवा ऑक्सीजन में ऑक्सीजन का प्रोडक्शन किया जाता है. जहां सैकड़ों श्रमिक काम करते हैं. शुक्रवार की सुबह करीब 3:15 बजे फैक्ट्री में यह धमाका हुआ है. केमिकल की मिक्सिंग करने के दौरान हुए ब्लास्ट में 4 श्रमिक घायल हो गए. जिनको जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायल श्रमिक बताया कि “रिएक्टर में केमिकल डालकर वह और उसके साथी माल को मिला रहे थे. तभी जोर से ब्लास्ट हुआ और सभी के चेहरे और हाथ पर आग की लपटे आ गई. उसके बाद अन्य श्रमिक उन्हें जिला अस्पताल लेकर पहुंचे. वहीं मामले की सूचना मिलने पर फैक्ट्री प्रबंधन और औद्योगिक थाना पुलिस भी मौके पर पहुंचे है.”
Read More- Eng Vs Sl 2nd Test Live: जो रुट का बेहतरीन शतक, इस मामले में बन गए नंबर वन
Ratlam Today’s News: चार कर्मचारी झुलसे
प्लांट की प्रोडक्शन यूनिट में चार कर्मचारी इंटरमीडिएट केमिकल को ट्रांसफर करने का काम कर रहे थे। इसी दौरान ब्लास्ट हो गया। इसमें कर्मचारियों के हाथ और चेहरे झुलसे हैं। दूसरी तरफ, प्लांट के एचआर एक्जीक्यूटिव रोहित दवे ने बताया कि तड़के 3 बजकर 50 मिनट पर मटेरियल की रिचार्जिंग हो रही थी। इसी दौरान कर्मचारियों को मटेरियल का पावडर लग गया। इसी से वे झुलसे हैं।
Read More- Financial Freedom : 9 आदतें जो दे सकती हैं आपको वित्तीय स्वतंत्रता
Ratlam Today’s News: सभी घायल इंदौर रेफर
घायलों को इंदौर ले जाने से पहले परिजन के साथ पुलिस भी रतलाम जिला अस्पताल पहुंची। पुलिस ने बताया कि सभी कर्मचारी 30 प्रतिशत तक झुलसे हैं। हादसे में मुकेश कछावा निवासी टैगोर कॉलोनी, सुपडु निवासी नयागांव, कालूराम निवासी अंबिका नगर और सचिन निवासी डोसीगांव झुलसे हैं।