Ratlam love marriage: मध्य प्रदेश के रतलाम के पंचेवा गांव में तो लव मैरिज पर ही सामाजिक बंदिश लगा दी गई. बता दें की इस गांव की 4 लड़कियों ने बीते 6 महीना में घर से भाग कर अंतरजातीय विवाह कर लिया, जिससे गांव के लोग नाराज है.

वीडियो भी बनाया गया. जो काफी वायरल हो रहा
इस मुद्दे को लेकर गांव के लोगों ने एक बैठक बुलाई. और प्रेम विवाह करने वालों के घर का बहिष्कार किए जाने का फैसला लिया. और जब ए फैसला लिया जा रहा था. जब एक वीडियो भी बनाया गया. जो काफी वायरल हो रहा है.
लव मैरिज करने वाली लड़कियों के घर का बहिष्कार
बता दें की पंचेवा गांव में बीते 6 महीनों में चार लड़कियों द्वारा घर वालों की इच्छा के खिलाफ भागकर लव मैरिज की गई है. जिसमें लड़कियों द्वारा परिजनों को थाने में पहचानने से ही इनकार कर दिया गया.
Ratlam love marriage: जिनके घर के बच्चे लव मैरिज करेंगे
इसी को लेकर खाप पंचायतों की तरह गांव की मीटिंग बुलवा ली. जिसमें घर से भाग कर शादी करने वाले बच्चों के परिवारों का बहिष्कार करने का फरमान सुना दिया गया. इस बात की घोषणा की गई कि ऐसे परिवारों का हुक्का पानी बंद कर दिया जाएगा. जिनके घर के बच्चे लव मैरिज करेंगे.
जहा डिसाइड किया गया है की लव मैरिज करी तो परिवार वालों को ना तो कोई दूध देगा और ना ही कोई अपने यहां पर काम करने बुलाएगा.
अब इस दौरान बनाया गया वीडियो काफी वायरल हो रहा है. वीडियो में गांव के लोगों का निर्णय सुना रहे युवक का नाम राहुल बताया जा रहा है.
गांव के मोहनलाल ने बताया कि “गांव में लगातार लड़कियों के प्रेम विवाह करने और परिवार जनों को पहचानने से इनकार कर देने की घटनाएं हो रही थी. इसके बाद गांव के लोगों ने सामूहिक बैठक कर यह निर्णय लिया है.
गलत कदम उठा रहे बच्चे, लेना पड़ा कठोर फैसला
लव मैरिज करने वालों से गांव का माहौल खराब होता है. इन्हें देखकर दूसरे बच्चे ऐसा कदम नहीं उठाए, इसलिए यह कठोर निर्णय लेना पड़ा है. वह पुलिस थाने में और मजिस्ट्रेट के सामने माता-पिता को पहचानने से भी इंकार कर देते हैं. माता पिता पर तब क्या बीतती है, इस पर भी विचार किया जाना चाहिए.”
Ratlam love marriage: फरमान के खिलाफ होगी कार्रवाई
जबकि इस मामले में रतलाम एडिशनल एसपी विवेक कुमार ने बताया कि “गांव के लोगों द्वारा जारी किया गया वीडियो संज्ञान में आया है. इस मामले की जांच कर ऐसा करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई किए जाने के निर्देश संबंधित थाना अधिकारियों को दिए हैं. रतलाम एडीएम शालिनी श्रीवास्तव ने भी जावरा एसडीएम को मामले की जांच के निर्देश दिए हैं.”
