Ranveer Singh Kantara Controversy: एक्टर रणवीर सिंह का हाल ही में गोवा में आयोजित इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में ‘कांतारा’ का मजाक उड़ाना भारी पड़ गया है। माफी मांगने के बाद भी ये विवाद खत्म नहीं हो रहा। एक तरफ जहां कल ‘धुरंधर’ रिलीज होने जा रही है वहीं बेंगलुरु में रणवीर के खिलाफ एक नया मामला दर्ज हुआ है।
तुलू चावुंडी को बताया फीमेल गोस्ट
बता दे कि, रणवीर पर फिल्म कांतारा में दिखाए पारंपरिक तुलू चावुंडी (चामुंडा) देवी के पूजा-पाठ के तरीके का मजाक उड़ाने का आरोप है। रणवीर ने उन्हें फीमेल गोस्ट कहा था।

एक्टर के खिलाफ दूसरी शिकायत
Ranveer Singh Kantara Controversy: कर्नाटक हाई कोर्ट के एडवोकेट प्रशांत मेथल ने लिखित शिकायत देकर एक्टर पर आरोप लगाया कि उन्होंने 28 नवंबर को गोवा में आयोजित इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया के समापन समारोह में स्टेज पर परफॉर्म करने के दौरान पवित्र दैवीय परंपरा का मजाक उड़ाया।
‘धार्मिक भावनाओं को पहुंचाई ठेस’
रणवीर सिंह ने कर्नाटक और केरल के तटीय क्षेत्रों में और दक्षिण भारत के तुलुनाडु में पूजे जाने वाले देवी-देवता पंजुर्ली/गुलिगा जैसे देवताओं का मजाक उड़ाते हुए एक्टिंग की। वकील का दावा है इससे हिंदू धार्मिक भावनाओं को खासकर तुलु भाषी समुदाय के लोगों को ठेस पहुंची है।
Ranveer Singh Kantara Controversy: माफी भी मांगी
जब इसपर विवाद हुआ तो रणवीर सिंह ने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर अपनी तरफ से सफाई देते हुए फौरन इसपर माफी मांगी। उन्होंने लिखा, ‘मेरा मकसद फिल्म में ऋषभ की परफॉर्मेंस को हाईलाइट करना था। हर एक्टर को पता है कि उस खास सीन को उस तरह से करने में कितना वक्त लगेगा जैसा उन्होंने किया, जिसके लिए मैं उनकी बहुत तारीफ करता हूं।

