Ranji Trophy 2025: भारत में चल रहे रणजी ट्रॉफी सीजन 2025 -26 में जम्मू एंड कश्मीर की टीम ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की है। अपने चौथे मुकाबले में जम्मू -कश्मीर की टीम ने दिल्ली को शिकस्त दी।
आकिब नबी का कहर – पहली पारी में 5 विकेट…
दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में दिल्ली की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 211 रन बनाए। दिल्ली के लिए आयुष बडोनी (64), आयुष डोसजा (65) और सुमित माथुर (55) ने अर्धशतक जमाए। लेकिन जम्मू-कश्मीर के गेंदबाज आकिब नबी ने घातक गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट झटके, वहीं वंशज शर्मा ने 2 विकेट लेकर दिल्ली की पहली पारी को समेट दिया।
A monumental victory! 👏
J & K register an impressive 7⃣-wicket win against Delhi on the back of Qamran Iqbal’s knock of 133*(147) 👍
Scorecard ▶️ https://t.co/tMwkPihrxx@IDFCFIRSTBank | #RanjiTrophy pic.twitter.com/1YF5aGzFKm
— BCCI Domestic (@BCCIdomestic) November 11, 2025
पारस डोगरा और अब्दुल समद की शानदार पारियां…
इसके जवाब में जम्मू-कश्मीर की टीम ने कप्तान पारस डोगरा (106 रन) और अब्दुल समद (85 रन) की शानदार पारियों की बदौलत 310 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया। इस तरह जम्मू-कश्मीर ने पहली पारी में 99 रन की बढ़त हासिल की।
🚨 A HISTORIC DAY IN JAMMU & KASHMIR CRICKET 🚨
– Jammu & Kashmir has defeated Delhi for the first time in Ranji Trophy history. 🔥🤯 pic.twitter.com/VxNFBOj7QW
— Johns. (@CricCrazyJohns) November 11, 2025
वंशज शर्मा ने दूसरी पारी में दिखाया जलवा…
दूसरी पारी में दिल्ली के बल्लेबाज एक बार फिर संघर्ष करते दिखे। हालांकि आयुष बडोनी ने 72 रन बनाकर टीम को संभालने की कोशिश की, लेकिन जम्मू-कश्मीर के स्पिनर वंशज शर्मा ने 6 विकेट झटकते हुए दिल्ली की पारी को 277 रनों पर रोक दिया।

कामरान इकबाल की तूफानी शतकीय पारी…
जम्मू-कश्मीर को जीत के लिए 179 रनों का लक्ष्य मिला। जवाब में ओपनर कामरान इकबाल ने 147 गेंदों में 133 रनों की शानदार पारी खेलकर टीम को ऐतिहासिक जीत दिलाई। उनकी पारी में 20 चौके और 3 छक्के शामिल थे। जम्मू-कश्मीर ने मात्र तीन विकेट के नुकसान पर 179 रन बनाकर दिल्ली को 7 विकेट से पराजित किया।

पॉइंट्स टेबल में दूसरा स्थान….
इस ऐतिहासिक जीत के बाद जम्मू-कश्मीर की टीम ने चार मैचों में दो जीत, एक हार और एक ड्रॉ के साथ 14 अंक हासिल कर लिए हैं। अब वह एलीट ग्रुप डी में मुंबई (17 अंक) के बाद दूसरे स्थान पर है।
