Ramnagar Police: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के “नशा मुक्त देवभूमि” अभियान के तहत रामनगर पुलिस को एक बड़ी कामयाबी मिली है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देश पर चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस ने एक टैक्सी वाहन से 68 किलो से अधिक अवैध गांजा बरामद कर एक तस्कर को गिरफ्तार किया है।

Ramnagar Police: कई मामलों में नशा तस्करों को पकड़कर जेल भेजा
कोतवाली प्रभारी अरुण कुमार सैनी ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि काफी समय से सूचना मिल रही थी कि पर्वतीय इलाकों से लगातार अवैध तरीके से गांजा लाकर रामनगर में बेचा जा रहा है। पुलिस ने पहले भी ऐसे कई मामलों में नशा तस्करों को पकड़कर जेल भेजा है।
Ramnagar Police: पुलिस ने पीछा करते हुए वाहन को रोका
इस बार भी पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि एक टैक्सी वाहन में बड़ी मात्रा में गांजा लाया जा रहा है। सूचना पर तुरंत कार्रवाई करते हुए पुलिस ने इलाके में फील्डिंग लगा दी। कुछ ही देर में एक टैक्सी कार आती दिखी, जिसे पुलिस ने रोकने का प्रयास किया। लेकिन कार चालक ने पुलिस को देखते ही वाहन की रफ्तार बढ़ा दी। पुलिस ने पीछा करते हुए वाहन को रोक लिया।
Ramnagar Police: वाहिद हुसैन को गिरफ्तार किया
तलाशी लेने पर कार के भीतर से 68 किलो से अधिक अवैध गांजा बरामद हुआ। कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया कि जब्त किए गए गांजे की बाजार कीमत करीब 17 लाख रुपये आंकी गई है। इस कार्रवाई में पुलिस ने ग्राम पूछड़ी टंकी निवासी दानिश पुत्र वाहिद हुसैन को गिरफ्तार किया है।
ऐसे तस्करों पर कड़ी नजर रखी जा रही
कोतवाल ने बताया कि आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट समेत संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। वाहन को सीज कर दिया गया है और आरोपी को कोर्ट में पेश करने की प्रक्रिया पूरी की जा रही है। पुलिस का कहना है कि नशे के इस अवैध कारोबार को जड़ से खत्म करने के लिए आगे भी अभियान जारी रहेगा और ऐसे तस्करों पर कड़ी नजर रखी जा रही है।
