Rajgarh mp viral news: राजगढ़ जिले में आयोजित एक कार्यक्रम चर्चा में बना हुआ है, क्योंकि यहां से स्थानीय बीजेपी सांसद उस वक्त चर्चा में आ गए, जब वह अधिकारियों के पैर छूने लगे. जिसका कारण अधिकारियों का कार्यक्रम में लेट पहुंचना था. बताया जा रहा है कि अधिकारी करीब डेढ़ घंटे की देरी से कार्यक्रम में पहुंचे थे, जिससे सांसद नाराज हो गए और उन्होंने अधिकारियों के पैर छूकर अपना विरोध जताया, इस दौरान सांसद ने अधिकारियों को फटकरा भी लगाई. उन्होंने कहा कि केवल इवेंट करने से कुछ नहीं होने वाला है, जमीन पर भी काम दिखना चाहिए और होना चाहिए.
Rajgarh mp viral news: अधिकारी कार्यक्रम में देरी से पहुंचे
जानकारी के अनुसार, सांसद रोडमल नागर और विधायक अमरसिंह यादव तय समय पर कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे, लेकिन दिल्ली से जल जीवन मिशन के अपर सचिव कमलकिशोर सोम, जल निगम के प्रबंध संचालक केवीएस चौधरी और अन्य प्रशासनिक अधिकारी लेट आए। इस वजह से कार्यक्रम में देरी हुई और सांसद नाराज हो गए।
Rajgarh mp viral news: नाराजगी किसी व्यक्ति विशेष नहीं थी
सूत्रों के अनुसार सांसद से जब इस बारे में पूछा तो उन्होंने कहा कि उनकी नाराजगी किसी व्यक्ति विशेष के लिए नहीं थी, बल्कि जल जीवन मिशन के प्रोजेक्ट में हो रही देरी को लेकर थी। उन्होंने बताया कि कुंडीबेह सहित 25 गांवों में 24 घंटे पानी पहुंचना बड़ी उपलब्धि है, लेकिन ऐसे प्रोजेक्ट में समय की पाबंदी और जिम्मेदारी जरूरी है।
कार्यक्रम में जल आपूर्ति शुरू होने के साथ ही कुंडीबेह गांव देशभर में उदाहरण बन गया। सांसद के शब्द और कार्यक्रम के वीडियो के कारण प्रशासनिक और सियासी हलकों में चर्चा भी हुई।
अधिकारी सहित अन्य लोग शामिल
बताया जा रहा है कि दिल्ली से जल जीवन मिशन के अपर सचिव कमलकिशोर सोम, जल निगम के प्रबंध संचालक केवीएस चौधरी के अलावा राजगढ़ जिले के अन्य अधिकारी इस कार्यक्रम में लेट पहुंचे थे, जबकि सांसद पहले ही पहुंच चुके थे. रोडमल नागर बीजेपी के सीनियर नेता हैं और वह लगातार तीन बार से राजगढ़ सीट से सांसद बन रहे हैं.
Also Read- इंदौर में इंसानियत शर्मशार : बोरे में मिला नवजात, रोने की आवाज से बची जान
