Rajasthan school holidays cold wave: राजस्थान में कड़ाके की ठंड का असर लगातार बढ़ता जा रहा है। ऐसे में बारां के बाद अब राजस्थान के 3 और जिलों में स्कूलों की छुट्टी बढ़ाई गई। श्रीगंगानगर के सरकारी स्कूलों में कक्षा नर्सरी से 5वीं तक के बच्चों का 7 दिन और हनुमानगढ़ में 1 से 8 तक के बच्चों को 5 दिन अवकाश घोषित किया गया है। इसके अलावा बूंदी में 2 दिन स्कूलों में छुट्टी घोषित की गई।

कई जिलों में कोल्ड-वेव
दरअसल, प्रदेश में अगले एक हफ्ते तक कड़ाके की ठंड का दौर जारी रहेगा। मौसम विभाग ने 6 जनवरी के लिए अलवर, जयपुर, चूरू, सीकर, झुंझुनूं में कोल्ड-वेव और 7-8 जनवरी को चूरू, सीकर, झुंझुनूं, अलवर, जयपुर में कोल्ड-वेव का येलो अलर्ट जारी किया है।
Rajasthan school holidays cold wave: स्टाफ को स्कूल आना होगा
बूंदी जिले में सभी राजकीय और गैर-राजकीय विद्यालयों में कक्षा 1 से 8 तक के सभी विद्यार्थियों के लिए 6 और 7 जनवरी को छुट्टी घोषित की गई। हालांकि, स्टाफ को स्कूल आना होगा। वहीं श्रीगंगानगर में नर्सरी से 5वीं तक के बच्चों को 6 से 12 जनवरी तक छुट्टी रहेगी। वहीं, क्लास 6 से 12 तक विद्यार्थियों के लिए स्कूल टाइम सुबह 10:30 से दोपहर 3:00 बजे तक रहेगा।
