Contents
मोड़ पर स्कूल बस अनियंत्रित होने के कारण पलट गई
राजस्थान के पाली स्कूल बस हादसे में एक दुखद खबर सामने आ रही है। जिसमें तीन छात्रों की मौत हो गई। पाली में देसूरी नाले के पास पंजाब जाने वाले मोड़ पर एक स्कूल बस अनियंत्रित होने के कारण पलट गई। बस में रचेती ग्राम पंचायत के मानकदेह स्कूल के छात्र सवार थे। हालांकि अभी तक हादसे के कारणों का पता नहीं चल पाया है।
पाली – देसूरी की नाल में बड़ा हादसा, अनियंत्रित स्कूल बस पलटने से 4 बच्चों की मौत, पिकनिक मनाने परशुराम महादेव जा रहे थे विद्यार्थी। @PaliPolice @RajPoliceHelppic.twitter.com/1m3vX6DtXh
— मनमोहन सेजू (@ManmohanSeju) दिसम्बर 8/2024
बस पलटते ही चीख पुकार मच गई
जानकारी के अनुसार बस पलटते ही बच्चों ने शोर मचाया। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग तुरंत मदद के लिए दौड़े और घटना की जानकारी पुलिस को भी दी। जानकारी के मुताबिक ये बच्चे स्कूल टूर पर जा रहे थे।
पुलिस का काफिला मौके पर पहुंचा
घटना की सूचना मिलते ही राजसमंद के एसपी और कलेक्टर भी अस्पताल पहुंचकर घायलों का हालचाल पूछा और घायलों का हालचाल पूछा। पुलिस का काफिला भी मौके पर पहुंचा और दुर्घटना पीड़ितों को बचाने में मदद की। दर्जनों घायल बच्चों को तत्काल इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। ये सभी बच्चे पिकनिक मनाने परशुराम महादेव जा रहे थे।