11 फरवरी को पेश होगा वार्षिक बजट
प्रदेश का वार्षिक बजट 11 फरवरी को विधानसभा में पेश किया जाएगा। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा लगातार संभाग स्तर पर राजनीतिक और अधिकारियों के साथ बैठकें कर फीडबैक ले रहे हैं। माना जा रहा है कि इस बजट में आधारभूत संरचना के विकास, रोजगार और सामाजिक सुरक्षा योजनाओं पर विशेष जोर दिया जाएगा।

सत्र को लेकर तैयार सरकार
राज्य सरकार के मंत्री जोगाराम पटेल ने बजट सत्र को लेकर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि 28 जनवरी से शुरू होने वाला यह बजट कई मायनों में महत्वपूर्ण है। राजस्थान विधानसभा का एक गौरवशाली इतिहास रहा है और यह राज्य सरकार का तीसरा बजट सत्र होगा। उनके मुताबिक, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में अब तक पेश किए गए दोनों बजट ऐतिहासिक रहे हैं और उनकी घोषणाएं कागजों तक सीमित नहीं रहीं, बल्कि जमीनी स्तर पर भी लागू हुई।

Rajasthan Budget Session 2026: हंगामेदार होगा बजट
वहीं, विपक्षी नेताओं के हालिया बयानों और मुद्दों को लेकर बजट सत्र के दौरान हंगामे की संभावना जताई जा रही है। विपक्ष का आरोप है कि सरकार जनहित के मुद्दों से ध्यान हटाने की कोशिश कर रही है, जबकि भजनलाल सरकार का कहना है कि सरकार कानून व्यवस्था और प्रशासनिक मजबूती पर काम कर रही है। ऐसे में सत्र के दौरान तीखी बहस और टकराव के हालात बन सकते हैं।
