Drone found on India-Pakistan border in Jaisalmer : जैसलमेर में भारत-पाकिस्तान सीमा पर ड्रोन मिला है। रामगढ़ में नहरी इलाके के खेत में ड्रोन गिरा था। इसके पाकिस्तान से आने की आशंका जताई जा रही है। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। वहीं सुरक्षा एजेंसियां भी सतर्क हो गई है।दरअसल, रामगढ़ नहरी क्षेत्र में स्थित एक मुरब्बे (खेत) में ड्रोन मिला। स्थानीय किसान ने खेत में इसे देखा और पुलिस को इसकी सूचना दी।
सामान्य ड्रोन नही है
ड्रोन की बनावट को देखते हुए यह स्पष्ट है कि यह सामान्य ड्रोन नहीं, बल्कि एक उन्नत Unmanned Aerial Vehicle (UAV) है। हालांकि यह भी स्पष्ट नहीं हो पाया है कि ड्रोन किस दिशा से आया, किस उद्देश्य से उड़ रहा था और तकनीकी खराबी से गिरा या किसी अन्य कारण से।
READ MORE :राजस्थान प्रदेश प्रभारी का बड़ा बयान
Drone found on India-Pakistan border in Jaisalmer : यह ड्रोन निगरानी मिशन में काम आने वाला है
ड्रोन ने जमीन पर गिरने के बाद कई फीट तक स्लाइड करते हुए मिट्टी में खिंचाव बनाए हैं। इसके आगे वाले हिस्से में हल्की क्षति नजर आ रही है, जबकि पंख और पिछले हिस्से के फिन्स सुरक्षित दिखाई दे रहे है। ड्रोन का आकार यह संकेत देता है कि यह किसी सर्विलांस, रिकॉर्डिंग, तकनीकी निगरानी मिशन में काम आने वाला मॉडल हो सकता है।
ड्रोन की घेराबंदी की
रामगढ़ पुलिस सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची और ड्रोन की घेराबंदी की। पुलिस की सूचना के बाद एयरफोर्स की टीम मौके के लिए रवाना हुई है और एयरफोर्स की टीम इस ड्रोन की जांच करेगी।
