RAJASTHAN CM BHAJANLAL SHARMA: मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना के तहत राजस्थान में अब तक 7100 करोड़ रुपये से अधिक का कैशलेस इलाज किया जा चुका है.

ढाई लाख गंभीर रोगी शामिल रहे
बता दें की 2 सालों में 37 लाख से ज्यादा मरीजों को इस योजना का लाभ मिला, जिनमें लगभग ढाई लाख गंभीर रोगी शामिल रहे.
जो 1.36 करोड़ पात्र परिवारों को 25 लाख रुपये तक का निःशुल्क उपचार उपलब्ध कराया जा रहा है.
अंग प्रत्यारोपण जैसे महंगे इलाज भी शामिल हैं
जानकारी के अनुसार योजना में करीब 2200 उपचार पैकेज हैं, जिनमें सामान्य बीमारियों से लेकर कैंसर, हृदय, किडनी और अंग प्रत्यारोपण जैसे महंगे इलाज भी शामिल हैं.
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के ऐलान के बाद योजना का दायरा बढ़ा है.
RAJASTHAN CM BHAJANLAL SHARMA: नामी अस्पतालों में इलाज मिल सकेगा
और देशभर के 30 हजार से अधिक अस्पताल इससे जुड़ चुके हैं. इससे राजस्थान के नागरिकों को प्रदेश के बाहर भी नामी अस्पतालों में इलाज मिल सकेगा.
राजस्थान में इलाज की सुविधा दी गई
करीब 6 महीने पहले इंटर स्टेट पोर्टेबिलिटी की शुरुआत हुई थी. पहले चरण में इनबाउंड पोर्टेबिलिटी के तहत दूसरे राज्यों के नागरिकों को राजस्थान में इलाज की सुविधा दी गई.
राज्यों में भी निःशुल्क इलाज करा सकेंगे
और अब 19 दिसंबर से आउटबाउंड पोर्टेबिलिटी लागू होने के बाद राजस्थान के पात्र परिवार देश के अन्य राज्यों में भी निःशुल्क इलाज करा सकेंगे.
बता दें की अब तक करीब 350 मरीज इस सुविधा का लाभ ले चुके हैं.
RAJASTHAN CM BHAJANLAL SHARMA: चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की प्रमुख शासन सचिव गायत्री राठौड़ ने बताया की गंभीर बीमारियों के इलाज के लिए पहले मरीजों को गुजरात, दिल्ली जैसे राज्यों में जाना पड़ता था.
इसको देखते हुए.. राज्य सरकार ने आववउटबाउंड पोर्टेबिलिटी लागू की, जिससे अब प्रदेश के बाहर भी एम्पैनल्ड अस्पतालों में कैशलेस इलाज संभव हो सका है..
1.36 करोड़ परिवारों को स्वास्थ्य सुरक्षा
चिकित्सा और स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि.. मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना प्रदेश के करोड़ों परिवारों के लिए स्वास्थ्य सुरक्षा की मजबूत गारंटी बन चुकी है.
