UP-MP में मुफ्त इलाज
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने उत्तर प्रदेश और मध्यप्रदेश में भी राजस्थान के लोगों को मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना के तहत मुफ्त इलाज शुरू करने का ऐलान किया। उन्होंने आयुष्मान आरोग्य योजना में आउटबाउंड पोर्टेबिलिटी व्यवस्था को प्रदेशवासियों के लिए बेहद लाभदायक बताया। कुछ ही दिनों में यह सुविधा शुरू हो जाएगी। इसके बाद प्रदेश के लाखों लोगों को पड़ोसी राज्यों में भी मुफ्त इलाज मिल सकेगा।

CM Bhajanlal Ayushman Arogya UP MP: गुजरात में पहले से मिल रही सुविधा
बता दे कि, CM भजनलाल शर्मा ने ‘आउटबाउंड पोर्टेबिलिटी’ लागू करते हुए गुजरात में मुख्यमंत्री आरोग्य योजना के तहत कैशलेस इलाज की सुविधा प्रदान की है। राजस्थान के लोगों को गुजरात के निजी अस्पतालों में भी 15 दिसंबर से मुफ्त इलाज मिलना शुरू हो गया है। इससे सीमावर्ती जिलों डूंगरपुर, बांसवाड़ा, जालोर, सिरोही, पाली और बाड़मेर सहित कई जिलों के लोगों को लाभ होने लगा है। खास तौर पर कैंसर, किडनी, हार्ट से जुड़ी गंभीर बीमारियों के मरीजों को बड़ा फायदा मिलेगा।
अब #राजस्थानी #राजस्थान के बाहर स्थित 31, 000 बड़े अस्पतालों में करवा पाएंगे निशुल्क व कैश लेस इलाज
मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना (मा योजना) में शुरू हुई आउट बाउंड पोर्टिबिलिटी। #MaaYojna @arjunrammeghwal @BikanerDm @nhm_rajasthan pic.twitter.com/1vD7aZjLdL— Medical Department, Bikaner (@NhmBikaner) December 18, 2025
अलग से रजिस्ट्रेशन कराने की जरूरत नहीं
CM Bhajanlal Ayushman Arogya UP MP: मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना में राज्य के 1.36 करोड़ परिवार रजिस्टर्ड हैं। इस योजना के तहत राजस्थान में औसतन 8200 मरीजों को हर दिन 9.42 करोड़ राशि का इलाज मिल रहा है। आउटबाउंड पोर्टेबिलिटी लागू होने के बाद राजस्थान के मरीजों को गुजरात में इलाज लेने के लिए अलग से रजिस्ट्रेशन कराने की जरूरत नहीं होगी।
