CM ने सभी कलेक्टर्स को दिए निर्देश
इसके माध्यम से हर महीने राजस्थान में विकास की योजनाओं, परियोजनाओं और चयनित परिवादियों से चर्चा और सभी कलेक्टरों से प्रगति की रिपोर्ट ली जाएगी। इस बैठक में VC के माध्यम से राजस्थान के सभी कलेक्टर जुड़े।
सभी कलेक्टरों के साथ चयनित परिवादियों ने CM भजनलाल शर्मा से सीधी बात की। राज उन्नति के माध्यम से 2 हजार करोड़ की परियोजनाओं, योजना की समीक्षा भी की गई। साथ ही समस्त कलक्टरों से प्रगति रिपोर्ट पर भी चर्चा हुई।

CM Bhajanlal Raj Unnati First Meeting: मॉनिटरिंग के निर्देश
मुख्यमंत्री ने परिवेदनाओं के त्वरित और प्रभावी निस्तारण पर जोर देते हुए जिला कलक्टर्स को नियमित मॉनिटरिंग के निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि राजकीय विभागों और कार्यालयों में सभी काम पारदर्शिता और जवाबदेही के साथ किए जाएं।

कार्यों में तेजी लाने के निर्देश
CM Bhajanlal Raj Unnati First Meeting: बैठक में PM सूर्यघर योजना, खराब ट्रांसफार्मर्स को तय समय में बदलने, पेंशन एवं पालनहार योजनाओं के सत्यापन, हीरापुरा बस टर्मिनल के विकास और विभिन्न जिलों में चल रही परियोजनाओं की प्रगति पर चर्चा की गई। अधिकारियों को विभागीय समन्वय के साथ काम में तेजी लाने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री भजनलाल ने कहा कि विकास कार्यों में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई होगी।
