सेवा भूमि पर कब्जा,गरीब चौकीदार की गुहार
Raisen chowkidar land dispute: खबर मप्र के रायसेन जिला से है जहां जिला मुख्यालय से लगभग 7 किलोमीटर दूर ग्राम सदालतपुर के चौकीदार कमल सिंह को सरकार ने सेवा भूमि दी थी ताकि वे खेती-बाड़ी कर परिवार का पालन पोषण कर सकें। लेकिन पिछले 15 सालों से दबंग अलीम खान उर्फ अल्लू भाई, कल्लू भाई और नन्हे भाई ने उनकी सरकारी जमीन पर कब्जा कर रखा है। कब्जे के कारण कमल सिंह अब मजदूरी करने को मजबूर हैं और प्रशासन से न्याय की गुहार लगा रहे हैं।

बार-बार शिकायत के बाद भी नहीं मिला न्याय
कमल सिंह ने तहसील और कलेक्टर कार्यालय में कई बार आवेदन देकर सेवा भूमि पर कब्जा हटाने की मांग की है, लेकिन अब तक प्रशासन की ओर से कोई कार्रवाई नहीं हुई है। इस कारण उनका परिवार आर्थिक तंगी में है और जमीन के बिना खेती-बाड़ी भी संभव नहीं हो पा रही है।
परिवार की व्यथा, बेटे और पत्नी की बात
बतादें कि कमल सिंह के बेटे धर्मेंद्र जाटव ने बताया कि दबंगों ने पिछले 15 सालों से कब्जा कर रखा है, और प्रशासन उनकी सुनवाई नहीं कर रहा। चौकीदार की पत्नी शीला बाई का कहना है कि कुल 10 एकड़ जमीन में से 4 एकड़ पर दबंग कब्जा किए हुए हैं, जिससे परिवार को जीने में भारी दिक्कत हो रही है।
दबंगों का आतंक और ग्रामीणों की बेबसता
गांव में दबंगों का इतना आतंक है कि आसपास के ग्रामीण भी इन दबंगों के सामने झुक गए हैं। इस कारण कमल सिंह और उनके परिवार के सदस्य दबंगों के खिलाफ आवाज़ नहीं उठा पा रहे। दबंगों ने सरकारी जमीन पर कब्जा करके प्रशासन की कार्यशैली को चुनौती दी है, लेकिन प्रशासन अभी तक कार्रवाई करने में असमर्थ दिख रहा है।
प्रशासन की प्रतिक्रिया और उम्मीद

Raisen chowkidar land dispute: रायसेन के कलेक्टर अरुण कुमार विश्वकर्मा ने इस मामले को संज्ञान में लेते हुए बताया कि जल्द ही सेवा भूमि का सीमांकन कराकर कमल सिंह को न्याय दिलाने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। अब देखना होगा कि प्रशासन कब तक इस गरीब चौकीदार की जमीन वापस कराकर उसे न्याय दिलाता है।
read more: मध्य प्रदेश कांग्रेस के जिला और शहर अध्यक्षों में जल्द बदलाव, AICC ने भेजे 50 ऑब्जर्वर
