Raipur Stepfather Kills Boy: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है.जहां एक जल्लाद सौतले बाप ने ढाई साल के मासूम की हत्या कर दी.आरोपी ने तीन बच्चों की मां से लव मैरिज की थी और बच्चे को रास्ते से हटाने के लिए उसने ये कदम उठाया
Raipur Stepfather Kills Boy: बच्चे ने नफरत करता था बाप
कबीर नगर थाना क्षेत्र में रहने वाला आरोपी ने ढाई साल के मासूम को पीट-पीट कर मार डाला। आरोपी ने तीन बच्चों की मां से लव मैरिज की थी। जिसमें से एक बच्चे को मां ने खुद के साथ रखा था। लेकिन दोनों मिलकर बच्चे को रास्ते से हटाना चाहते थे। इस वजह से आरोपी बच्चे से नफरत करता था और उसे रोज पीटता था. 15 दिनों तक जालिम बाप हर रोज बच्चे को मारता रहा। जिससे बच्चे की जान चली गई।
पीएम रिपोर्ट में खुलासा
पुलिस के मुताबिक बच्चे का जब पीएम कराया गया। शॉर्ट पीएम रिपोर्ट में अननेचुरल डेथ बताया गया। इसके बाद पुलिस ने परिजनों को पुलिस थाने लाकर पूछताछ की।
दो साल से रह रहे थे साथ
पूछताछ में सामने आया कि मोहन नगर दुर्ग के रहने वाले आकिब खान के साथ रेशमी ताम्रकार 2 साल से रह रही थी। दोनों ने लव अफेयर के बाद शादी कर ली थी और रायपुर के हीरापुर में सतनामी पारा में साथ रहते थे।रेशमी के पहले पति से तीन बच्चे थे। जिनमें से दो बच्चों को उसने ननिहाल में छोड़ दिया। वही ढाई साल के प्रशांत को लेकर वह आकिब के साथ रहती थी।
बच्चे से नफरत करता था सौतेला बाप
पुलिस ने बताया कि सौतेला पिता आकिब प्रशांत से चिड़ता था। आकिब के पिता ने कहा था कि रेशमी अगर अकेले आएगी तो उसे साथ रख लेंगे। लेकिन बच्चों के साथ घर में नहीं रखेंगे।जिसके बाद आकिब और रेशमी बच्चे को रास्ते से हटाना चाहते थे। आकिब रोज बच्चे से नाक और छाती पर मुक्के से मारता था जिससे उसकी मौत हो जाए। वह करीब 15 दिन से ऐसा कर रहा था। इसी वार से बच्चे की जान चली गई।
पुलिस ने आरोपी किए गिरफ्तार
इस मामले में पुलिस ने आरोपी आकिब खान और पत्नी रेशमी ताम्रकार को हत्या के मामले में गिरफ्तार कर लिया है।
Read More:- क्या आपकी नौकरी खतरे में है? AI से लड़ने का असली तरीका जानिए!
